दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे SSC के नए Recruitment Notification और Online Form Apply Process के बारे में।
जी हाँ दोस्तों, Staff Selection Commission ने Junior Translation Officer (JTO) in Central Secretariat Official Language, Junior Translation Officer (JTO) in Armed Forces और Junior Hindi Translator और Senior Hindi Translator के खाली पदों को भरने के लिए Notification जारी कर दिया है।
कैसे आप इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अपने Form Apply कर सकते हैं, बिना कोई गलती किए हुए? इसकी पूरी जानकारी हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप Registration से लेकर Print तक इस आर्टिकल में देंगे। बस आपको इस पोस्ट को बिना स्किप किए शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना है।
आपको फॉर्म अप्लाई करते हुए जो भी Problems आ रही हैं, उन सभी का हल आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा। जैसे कि, कैसे आपको अपना Face Authenticate करना है, कैसे यहाँ पर आपको अपना Live Photo Capture करना है और अपने Signature अपलोड करने हैं।
यहाँ पर Face Authentication करते हुए और Live Photo Capture करते हुए आपको जो भी समस्याएँ आ रही हैं, उन सभी का हल भी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।
और अब यहाँ पर SSC के पोर्टल पर नए तरीके से कैसे आप अपने फॉर्म अप्लाई करेंगे, अपना Aadhaar Verify करते हुए, पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी। बस आपको अंत तक हमारे साथ बने रहना है।
SSC Junior Hindi Translator Online Form 2025
Staff Selection Commission (SSC), यानी कर्मचारी चयन आयोग, ने Combined Hindi Translator (CHT) Examination 2025 का Notification जारी कर दिया है, जिसके तहत यहाँ पर पद भरे जाएँगे।
Junior Translation Officer (JTO) in Central Secretariat Official Language Services, Junior Translation Officer (JTO) in Armed Forces Headquarters, Junior Hindi Translator और Senior Hindi Translator की पोस्ट इस परीक्षा के माध्यम से भरी जाएँगी।
Requirements:
- यहाँ पर आप 5 जून 2025 से 26 जून 2025 तक इस भर्ती के लिए अपने फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
- 18 से 30 साल आपकी आयु सीमा रखी गई है।
- आप All India से Online Mode में अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इस पेज को नीचे Scroll Down करना है, Important Links सेक्शन में आना है, Official Notification PDF लिंक पर क्लिक करके इस भर्ती के Notification को ओपन कर लेना है और इसमें से आपको पूरी डिटेल पढ़ लेनी है।
जैसे कि, कौन-सी पोस्ट है, उसके लिए Number of Vacancies कितनी हैं, आप कैसे और कब तक अप्लाई कर सकते हैं, और आपका Eligibility Criteria क्या होना चाहिए। पूरी जानकारी आपको इस नोटिफिकेशन में दे दी गई है।
आप सभी डिटेल्स यहाँ से पढ़ लें, उसके बाद ही अपने फॉर्म अप्लाई करें।
Step 1: SSC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन
Form Apply करने के लिए भी आपको हमारी वेबसाइट पर ही Apply Online का यह लिंक दिया गया है। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने यहाँ पर SSC का यह Official Portal खुल जाएगा। दोस्तों, यहाँ आने के बाद आपको इस वेबसाइट के टॉप पर ही Login or Register की यह टैब दी गई है।
SSC JHT Website Link: https://ssc.gov.in/login
आपको इस पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपके सामने यह Popup शो होगा। यहाँ पर अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है और अपनी Aadhaar Enabled Process पूरी कर रखी है, तो यहाँ पर बस अब आपको अपना Registration Number एंटर करना है, अपना Password एंटर करना है, यह Captcha Code यहाँ पर एंटर करना है और Login की इस टैब पर क्लिक करके अपने डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेना है और वहाँ से अपना फॉर्म अप्लाई करना है।
दोस्तों, हम आपको बता दें कि यहाँ पर SSC ने Aadhaar Enabled Process शुरू कर दिया है। जी हाँ, अब आपको अपना आधार वेरीफाई करना अनिवार्य है। इसके बिना अब आप SSC की किसी भी भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाएँगे। तो, अगर आपने अपनी आधार प्रोसेस पूरी कर रखी है, तो आप लॉगिन करके फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
और अगर आप SSC की किसी भी भर्ती के लिए First Time अप्लाई करने जा रहे हैं या फिर आप नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको New User, Register Now का यह लिंक दिया गया है। आपको Register Now के इस लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। यहाँ से आप SSC की वेबसाइट पर One Time Registration कर सकते हैं। यहाँ आने के बाद, हम आपको बता दें कि आपको चार स्टेप्स पूरे करने हैं और आपका OTR पूरा हो जाएगा।
- सबसे पहले यहाँ पर आपको अपनी Personal Details देनी हैं।
- फिर आपको अपना Password यहाँ पर बनाना है।
- अपनी Additional Details देनी हैं, जिसमें आपको अपनी Nationality, Address और Educational Qualification की जानकारी देनी होगी।
- फिर यहाँ पर आपको अपनी डिटेल्स को Declare करते हुए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेना है।
तो इन चार स्टेप्स को पूरा करते हुए यहाँ पर आपको अपना OTR कंप्लीट करना है।
Step 2: OTR Form Filling
उसके लिए यहाँ पर अब आपको Continue की टैब पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप इस टैब पर क्लिक करेंगे, आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म शुरू हो जाएगा।
यहाँ पर अब आपको सबसे पहले अपनी Personal Details देनी हैं। इसमें सबसे पहले आपको ऑप्शन दिया गया है: क्या आपके पास आधार कार्ड है? यहाँ पर SSC ने अभ्यर्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है और आपको Aadhaar Process इनेबल कर लेनी है। तो अगर आपके पास आधार है, तो आप Yes ऑप्शन चुनें।
Required Documents:
और दोस्तों, अगर आपके पास आधार नहीं है, तो उसके लिए भी ऑप्शन है। अगर आपके पास आधार नहीं है, तो आप No ऑप्शन चुनें। फिर यहाँ पर आपको कुछ Documents अपलोड करने होंगे, जैसे कि:
- Name Proof Document: इसमें आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या Government Service Identity Card अपलोड कर सकते हैं।
- Date of Birth Proof Certificate: इसमें आपका बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, या आधार कार्ड हो सकता है।
- Address Proof: इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर सकते हैं।
सबसे अच्छा है कि आप आधार की डिटेल दें। भारत में ज़्यादातर लोगों के पास अब आधार उपलब्ध है, तो यहाँ पर आपको “Do you have an Aadhaar Card?” में Yes ऑप्शन चुनना है और उसके बाद अपना आधार नंबर एंटर करना है। वही नंबर एक बार फिर से एंटर करके उसे Verify कर लेना है और फिर “I hereby state that…” के चेक बॉक्स को ओके करना है।
इसके बाद, Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। वह OTP आपको यहाँ पर एंटर करना है और फिर Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आधार वेरीफाई कर लेना है।
इसके बाद यहाँ पर आपको अपना नाम अपनी 10वीं की मार्कशीट के अनुसार एंटर करना है, अपना Gender सेलेक्ट करना है, अपनी Date of Birth सेलेक्ट करनी है, और अपने Father’s Name और Mother’s Name एंटर करना है। फिर अपना Education Board, Roll Number, Passing Year और Highest Qualification सेलेक्ट करनी है।
उसके बाद यहाँ पर आपको अपना Mobile Number और Email ID एंटर करनी है और Send OTP पर क्लिक करके इन्हें वेरीफाई कर लेना है। इसके बाद Save & Next के इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Step 3: पासवर्ड बदलना और OTR पूरा करना
इस तरह आपकी Personal Details सफलतापूर्वक सेव हो जाएँगी और आपको एक Registration Number दिया जाएगा।
अब आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अगले पेज पर आपको जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है, वो एंटर करना है और आपके ईमेल/मोबाइल पर आया Password भी एंटर करना है। Captcha Code डालकर Sign In पर क्लिक करें।
नेक्स्ट, यहाँ पर आपको अपना Password Change करना है। सबसे पहले अपना Old Password एंटर करें और फिर एक नया पासवर्ड बनाएँ। पासवर्ड कन्फर्म करने के बाद, दो Security Questions चुनें और उनके जवाब दें, फिर Save & Next पर क्लिक करें।
अब आपको दोबारा से अपना Registration Number और नया Password एंटर करके Login करना है। लॉगिन करने के बाद, अब यहाँ पर आपको अपनी Additional Details देनी हैं। अपनी Category, Nationality, पहचान चिह्न, और Permanent Address और Present Address एंटर करें। इसके बाद Save & Next पर क्लिक कर दें।
आपकी Additional Details सफलतापूर्वक सेव होने के बाद आपको Declaration सेक्शन में भेज दिया जाएगा। यहाँ पर I Agree के चेक बॉक्स को ओके करें और Declare ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आपका SSC One Time Registration (OTR) सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है।
Step 4: Filling Application form for Recruitment
आपको आपके डैशबोर्ड में Live Examination सेक्शन में Combined Hindi Translator Examination 2025 का सेक्शन मिल जाएगा। इस सेक्शन में आने के बाद आपको Apply की टैब पर क्लिक करना है।
सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, पेज को नीचे स्क्रॉल करें और Fill Form के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यहाँ आपकी Personal Details पहले से भरी होंगी। आपको सभी डिटेल्स चेक करनी हैं और Next पर क्लिक करना है।
- Additional Information: अगर आप Ex-Serviceman या Government Employee हैं, तो Yes चुनें, वरना No चुनें।
- Exam Centers: अपनी पसंद के अनुसार तीन परीक्षा केंद्र चुनें।
- Post Details: जिस Region में आप अप्लाई करना चाहते हैं, उसे चुनें, फिर Post Code चुनें।
- Qualification: अपनी Highest Qualification सेलेक्ट करें। अगर पोस्ट के लिए Experience भी ज़रूरी है, तो Yes चुनना होगा और अपने अनुभव की जानकारी देनी होगी।
Step 5: Upload Photo and Sign
नेक्स्ट, यहाँ पर आपको अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं। उससे पहले आपको अपना Face Authentication पूरा करना है। इसके लिए अपने मोबाइल में “MySSC” एप्लीकेशन डाउनलोड करें और अपने User ID और Password से लॉगिन करें।
इसके बाद, आपको अपना Live Photo Capture करना है। यह आप उसी एप्लीकेशन से या अपने कंप्यूटर के वेबकैम से कर सकते हैं।
अंत में, आपको अपने Signature अपलोड करने हैं। सिग्नेचर का साइज़ 10 KB से 20 KB के बीच, JPEG/JPG फॉर्मेट में होना चाहिए। फिर Save & Next पर क्लिक करें।
Step 6: Submit & Print
नेक्स्ट, आपको आपके एप्लीकेशन फॉर्म का पूरा Preview दिखाया जाएगा। सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें। अगर सब कुछ ठीक है, तो Save & Next पर क्लिक करें।
अब Declaration सेक्शन खुलेगा। यहाँ I Agree के चेक बॉक्स को ओके करें, Captcha Code एंटर करें और Submit पर क्लिक कर दें।
आपका एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है! अब आप Print Application के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक हार्ड कॉपी प्रिंटआउट ले सकते हैं।
ध्यान दें: अगर आप General/OBC कैंडिडेट हैं, तो आपको ₹100 की फीस जमा करनी होगी। अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए कोई फीस नहीं है।
अब आप Go to Dashboard पर क्लिक करके अपने फॉर्म का Application Status भी चेक कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों, इस तरह आप SSC Junior Translation Officer, Junior Hindi Translator और Senior Hindi Translator की पोस्ट के लिए बिना कोई गलती किए अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।
Author Profile

- Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.
Latest Posts
Job VacanciesJuly 9, 2025Bihar Rajyapal Secretary Driver Vacancy 2025: बिहार राज्यपाल सचिवालय चालक फॉर्म
Teacher JobsJuly 8, 2025Bihar High School Clerk Vacancy 2025: बिहार के सरकारी हाई स्कूलों में Clerk पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
Bihar JobsJuly 7, 2025Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: पशुपालन 1805 पदों के लिए आवेदन
Government JobsJuly 4, 2025Bihar Home Guard Vacancy 2025: होमगार्ड भर्ती 15,000 Post ऑनलाइन आवेदन