WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRB ALP Railway Vacancy 2025 For 9970 Post: रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती

RRB ALP Railway Vacancy 2025
5/5 - (1 vote)

तो आप सभी के लिए जो है बहुत ही अच्छा खुशखबरी है क्योंकि रेलवे के द्वारा ALP के पदों पे जो भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन है ना यहां पे आउट कर दिए गए हैं।

लगभग 9970 पदों पे जो है भर्ती यहां पे ALP के पदों पे निकाली गई है। जिसका जो ऑनलाइन आवेदन है ना 12 अप्रैल से शुरू हो चुका है। कहीं ना कहीं अगर आप रेलवे में एएलपी के पदों पे भर्ती होना चाहते हैं तो यह लेख जो है आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है।

जिसमें हमने सभी जानकारी बताया हुआ है कि इसमें Qualification क्या रखे गए हैं? एज लिमिट क्या रखे गए हैं? सिलेक्शन कैसे होगा और किस तरह से कहां से जो है फॉर्म को आप भर पाएंगे।

नोटिफिकेशन की हम बात करें तो CEN 01/2025 के तहत जो है आपका सहायक लोको पायलट के पदों पे जो है भर्ती यहां पे निकाली गई है। जिसका ये शॉर्ट नोटिस है। इसके बाद जो है डिटेल्स नोटिफिकेशन कभी भी लाइव हो सकता है। सहायक लोको पायलट के पदों पे भर्ती आपको होना है।

Salary and Positions

आपको जो वेतन लेवल रहेगा दो के स्तर का मिलेगा जो कि 19,900 से आपका स्टार्टिंग होता है। हालांकि इसमें टीए डीए जोड़ेंगे तो यह अधिक ही हो जाता है। 9970 पदों पे यह भर्ती यहां पे निकाली गई है।

और इसका जो ऑनलाइन आवेदन है 12 अप्रैल से शुरू हो चुका है और 19 मई 2025 तक रात के 11:59 बजे तक फॉर्म को भर सकते हैं। 1 महीने का आपका जो है पूरा यहां पे मौका मिलने वाला है।

Regional distribution

यह भर्ती जो है सभी RRB में निकाली जाएगी। तो आप जिस भी आरआरबी के लिए फॉर्म को भरना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करके आपको फॉर्म को भरना होगा। इसकी भी जानकारी देखेंगे तो यहां पे निकल के आ चुका है कि कौन से जोन में जो है कितनी भर्ती रहने वाली है।

जैसे कि सेंट्रल रेलवे में देखेंगे 376 पोस्ट रहेंगे। ईस्ट कोस्ट रेलवे में देखेंगे तो आपका जो है 1461 पोस्ट रहेंगे। इस तरह से देखेंगे तो सभी 16 जोन में यहां पे लगभग 9970 पोस्ट यहां पे निकाली गई है जो कि अच्छा खासा पोस्ट है और भर्ती जो है हर साल आने वाली है।

See also  Bihar Librarian Bharti Vacancy 2025 Notification Out: शिक्षा विभाग का बड़ा अपडेट

जिस तरह से 24 में आया था 25 में आए फिर 26 में आएगा। इस तरह से हर साल जो है रेलवे के द्वारा कुछ ना कुछ भर्ती यहां पे निकाली जाने वाली है।

Read this Also: Bihar Home Guard Vacancy 2025

Educational Qualification

अब यहां पे हम बात कर लेते हैं कि इसमें आपका क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए। देखिए अगर आप मान लीजिए एएलपी बनना चाहते हैं तो सबसे पहले मेक श्योर कर लीजिएगा कि अगर आपने 10वीं पास कर लिया हुआ है तो केवल जो है 10वीं पास पे आप इसका फॉर्म नहीं भर सकते हैं।

10वीं के साथ-साथ आपके पास जो है आईटीआई का सर्टिफिकेट होनी चाहिए या फिर अप्रेंटिसशिप आपने किया हुआ है तो वो सर्टिफिकेट होनी चाहिए।

Acceptable Trades

कौन से ट्रेड में रहेगा? तो इनके द्वारा बताया गया है कि यहां पे बहुत सारे ट्रेड जो है मेंशन किए गए हैं जो कि आपको थोड़ा सा समझना होगा कि आपने जो है कौन से ट्रेड में आईटीआई किया हुआ है तो फॉर्म को भर सकते हैं।

देखिए बताया गया है यहां पे देखेंगे तो बताया गया है कि जो आपका अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए या फिर आईटीआई होनी चाहिए। एनसीवीटी एससीवीटी से अप्रूव होनी चाहिए। इसमें बताया गया है फिटर है।

इलेक्ट्रिशियन है, इंट्रूमेंट मैकेनिक है, मिल राइट है, मेंटेनेंस मैकेनिक है, मैकेनिक रेडियो एंड टीवी है, इलेक्ट्रॉनिक्स है। मैकेनिक मोटर व्हीकल है। वायरमैन ट्रैक्टर मैकेनिक्स है। एमएचआर है। कॉइल एंड विंडर में मैकेनिक डीजल है। हीट इंजन है। टर्नर है। मैकेनिस्ट रेफ्रिजरेशन है एंड एयर कंडीशनिंग है।

Other Qualifications

तो इस प्रकार के ट्रेड में अगर आपने आईटीआई या फिर अप्रेंटिसशिप किया हुआ है तो आप यहां पे फॉर्म को भर सकते हैं। यह आपका पहला क्वालिफिकेशन हो गया। दूसरा क्वालिफिकेशन वह है कि जैसे कि मान लीजिए आपने 10वीं के बाद जो है सीधे डिप्लोमा किया हुआ है मैकेनिकल में, इलेक्ट्रिकल में, इलेक्ट्रॉनिक में, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तो भी आप फॉर्म को भर सकते हैं।

उसके बाद देखेंगे तो बताया गया है कि वारियस जो स्ट्रीम होता है उसमें आपने इंजीनियरिंग किया हुआ है जो कि इंस्टट्यूट इन ली ऑफ आईटीआई होनी चाहिए। तो आप यहां पे फॉर्म को भर सकते हैं। बाकी यहां पे डिग्री इन इंजीनियरिंग।

See also  Bihar Lady Supervisor Bharti Vacancy: बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाईजर ऑनलाइन फॉर्म

अगर आपने डिग्री भी किया हुआ है इंजीनियरिंग में बाकी सब ट्रेड में तो फॉर्म को भर सकते हैं या फिर आपने डिप्लोमा किया हुआ है तो भी यहां पे फॉर्म को भर सकते हैं।

तो कहीं ना कहीं यह क्वालिफिकेशन आप फुलफिल करेंगे तो एएलपी के पदों पे आप आवेदन करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।

बाकी हम उम्र सीमा की बात करें तो 17.2.25 के आधार पे आपका उम्र जो है 18 से लेकर 30 साल के बीच में होनी चाहिए। अगर आप एससी एसटी से आते हैं तो 5 साल का छूट मिलेगा और ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर से आते हैं तो आपको 3 साल का छूट मिलेगा।

अगर मान लीजिए कोई एक्स सर्विसमैन है तो उसको देखेंगे तो यहां पे किस कैटेगरी से हैं तो कितना वर्ष उनको छूट मिलेगा यहां पे बता दिया गया है। अगर कोई मान लीजिए ग्रुप डी में काम कर रहे हैं या फिर ग्रुप सी में काम कर रहे हैं रेलवे में तो किस कैटेगरी से हैं तो उनको कितना अपर एज में छूट मिलेगा इसकी जानकारी यहां पे आपको देखने को मिल जाएगा।

Aadhaar and Certificate Verification

इनके द्वारा यह भी बताया गया है कि जो भी आपके पास आधार कार्ड है और 10वीं का जो उत्तीर्णता प्रमाण पत्र है दोनों का डाटा जो है मैच करना चाहिए। जैसे कि आपका डेट ऑफ बर्थ, नेम, फादर का नेम, आधार कार्ड पे और साथ ही साथ मैट्रिक का जो सर्टिफिकेट है ना उस पे सेम होनी चाहिए क्योंकि इनका जो है फिंगरप्रिंट आईडीज के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाता है।

सेंटर पे आप सभी को पता ही है। तो फॉर्म भरते समय भी ओटीपी के थ्रू या फिर बायोमेट्रिक के थ्रू अपना जो आधार है ना वो सत्यापन आपको करना पड़ेगा। तो इसको चेक कर लीजिएगा। बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। बहुत सारे अभ्यर्थी ऐसे हैं जो कि चेक नहीं करते हैं। आगे चलके कहीं ना कहीं उनको समस्या क्रिएट होने वाले हैं।

Reservation Certificate

यहां पे विशेष रूप से ध्यान रखेंगे अगर आप एससी एसटी से आते हैं तो अपना जो जाति प्रमाण पत्र है बनाकर रख लीजिएगा। लगेगा। अगर आप ओबीसी से आते हैं जैसे कि आप सभी को पता ही होगा कि बिहार में जो है ओबीसी को दो भागों में बांटा गया है बीसी और ईबीसी।

See also  Bihar Panchayat AEDO Vacancy 2025: 10 पंचायतों में AEDO पदों के लिए शुरू की भर्ती

इस कैटेगरी से आप आते हैं तो सीधे आप सेंट्रल लेवल में ओबीसी में जाएंगे तो अपना जो ओबीसी एनसीएल प्रमाण पत्र होता है वह आपको जरूर बनवा लेना है। यह आपका लगने वाले हैं ओबीसी एनसीएल जो कि सेंट्रल लेवल का सर्टिफिकेट होता है। इसको बनवाकर आपको रखना है। इसी के माध्यम से आपको जो है फॉर्म भरना होगा।

Application Fee

बाकी एप्लीकेशन फी की हम बात करें तो बताया गया है कि अगर आप मान लीजिए एससी एसटी हैं, फीमेल हैं, ट्रांसजेंडर हैं या फिर मान लीजिए बहुत सारे ऐसे भी लोग होते हैं जो कि इकोनमिकली बैकवर्ड क्लास से आते हैं

या फिर कोई माइनरी होता है तो उसको ₹250 देना होगा जो कि रिफंडेबल रहेगा सीबीटी वन में अगर वह अपीयर होता है तो बाकी आप इसके अलावा किसी भी कैटेगरी से आते हैं तो आपको जो है ₹500 का पेमेंट करना होगा। सीबीटी एग्जाम में अपीयर होते हैं तो आपको ₹400 यहां पे रिफंड कर दिए जाएंगे।

Selection Process

बाकी इसमें जो है आपका सबसे पहले सीबीटी वन होता है सीबीटी टू होता है फिर आपका जो है डॉक्यूमेंट वेरिकेशन होता है उसके बाद आपका जो है भर्ती प्रक्रिया कराई जाती है तो इसके लिए हम अलग से वीडियो लाकर आप सभी को जानकारी उपलब्ध करवा देंगे।

Conclusion

तो बाकी यहां पे नोटिफिकेशन निकल के आ चुका है कि 12 अप्रैल से जो है फॉर्म फिल अप कराए जाएंगे। तो 12 तारीख को हम वीडियो लेकर आएंगे। आपको बताएंगे कैसे जो है स्टेप बाय स्टेप फॉर्म को भरना है। 11 मई 2025 तक जो है फॉर्म को आप भर पाएंगे और 17.2.25 के आधार पे आपका जो उम्र 18 से लेकर 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

Author Profile

Rahul Mehta
Rahul Mehta
Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *