अगर आपने Intermediate Science से पास कर लिया हुआ है, तो आप सभी के लिए कृषि विभाग में Field Assistant के रूप में Recruitment यहाँ पर निकाली गई है। इसका Application पूरी तरह से आप घर बैठे Online भर सकते हैं, क्योंकि Recruitment बिहार SSC के द्वारा कराई जाएगी।
इसकी पूरी जानकारी इसमें कौन से Candidate को Form भरने का मौका मिलेगा। साथ ही साथ Selection कैसे होगा। इसके साथ ही साथ कहाँ से आप Form कब से लेकर कब तक भर सकते हैं। Application Fee कितना देना है।
देखिए, सबसे पहले Recruitment के बारे में जानकारी ले लीजिए कि Recruitment कहाँ से निकाली गई है और किस तरह से Application हो पाएंगे। उसका बताएंगे कि आप कहाँ से Application करेंगे और कब से लेकर कब तक Application यहाँ पर कर पाएंगे।
Article Name | Bihar SSC Field Assistant Recruitment 2025 |
---|---|
Article Type | New Vacancy |
Organization | Bihar Staff Selection Commission (BSSC) |
Posts Available | Field Assistant |
Total Vacancies | 2011 |
Work Location | Agriculture Department, Bihar |
Salary | ₹5,200 – ₹20,200 + Grade Pay ₹1,900 (Level 2) |
Eligibility | Intermediate Science (I.Sc) / Agriculture Diploma |
Age Limit | 18 to 37 years (Relaxations as per category) |
Selection Process | Preliminary Exam, Main Exam |
Application Mode | Online only |
Application Dates | 25 April 2025 – 21 May 2025 |
Official Website | bssc.bih.gov.in |
Bihar SSC Krishi Vibhag Official Notification
तो यहाँ पर देखेंगे तो मेरे पास एक Official Notification है, जो बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के द्वारा रिलीज किया गया है। इसको कैसे डाउनलोड करना है, इसकी जानकारी हमने आगे बताई हुई है।
बताया गया है कि कृषि निदेशालय, बिहार, पटना के नियंत्रणाधीन बिहार कृषि क्षेत्र के अंतर्गत Field Assistant के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य Candidates से Online Application आयोग की वेबसाइट bssc.bih.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं।
Bihar SSC Krishi Vibhag Recruitment 2025
इसमें Recruitment आपकी कृषि विभाग में होने वाली है। आपका Post रहेगा Field Assistant का, यानी क्षेत्र सहायक का Post यहाँ पर रहने वाला है, जो ब्लॉक स्तर पर, पंचायत स्तर पर आपसे काम लिए जा सकते हैं।
Level 2 के तहत आपको यहाँ पर Salary मिलेगी। ₹5200 से लेकर ₹20,200 तक जाएगी। और Grade Pay की बात करें तो ₹1900 आपका रहने वाला है।
Eligibility and Qualifications
तो बहुत ही अच्छा Post है उन सभी के लिए, जो यहाँ पर अपना Intermediate Science से पास किए हुए हैं। यानी कि I.Sc से पूरा किए हुए हैं। बहुत सारे लोग कहेंगे कि हमने I.A किया हुआ है, I.Com किया हुआ है। तो आप Form को नहीं भर सकते हैं। केवल I.Sc वाले ही Form को भरेंगे। चाहे आपका Science में Math हो, Bio हो, उससे मतलब नहीं है।
या फिर आपने Agriculture में Diploma किया हुआ है। 10वीं के बाद 3 साल का Diploma होता है। तो अगर आपने Agriculture में Diploma किया हुआ है, तो भी आप यहाँ पर Form को भर सकते हैं। इसके अलावा कोई भी समकक्ष Course आपने किया हुआ है, तो Form को नहीं भर सकते हैं। ये दो Qualifications ही चलेंगे।
Opportunity for Candidates
तो ऐसे बिहार में बहुत सारे हमारे मित्र हैं, भाई हैं, हमारे दोस्त हैं, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। तो कहीं ना कहीं वे I.Sc पूरा करके बैठे हुए हैं। मतलब कि उनका Intermediate Science से पूरा है। तो Form को भर सकते हैं, अच्छा Post है। कृषि विभाग के अंतर्गत आपको काम करना होगा।
Total Vacancies
इसमें हम Total Posts की बात करें तो 2011 पदों पर ये Recruitment निकाली गई है। जिसमें से 67 Post महिलाओं के लिए रखे गए हैं। तो महिलाओं के लिए भी बहुत बढ़िया Post है। मान लीजिए कोई महिला Recruitment होना चाहती है, तो कहीं ना कहीं उनके लिए अच्छा ये Post रहने वाला है।
इसमें से चार Post स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोते के लिए रहेंगे और बाकी दिव्यांग Candidates के लिए संख्या बताई गई है कि कौन से दिव्यांग में कितनी Post हैं, तो इसको भी आप यहाँ पर Check Out कर सकते हैं।
Total 2011 पदों पर Recruitment निकाली गई है। किस Category में कितनी Recruitment है, आप यहाँ से देख लीजिएगा।
Download Notification
Notification में आपको डाउनलोड करना बताएंगे कि कहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं। इन्होंने बताया हुआ है कि जो भी Recruitment की जानकारी दी हुई है, उसमें कमी भी की जा सकती है, बढ़ाई भी जा सकती है।
तो Actually में क्या होता है कि अभी Tentative ही Post रहता है। एक आपको संभावित Post बता दिया जाता है। लेकिन हाँ, Future में इसको बढ़ाया भी जा सकता है, घटाया भी जा सकता है। बढ़ने की Possibility ज्यादा होती है।
Age Limit
उम्र सीमा की बात करें तो 1 अगस्त 2024 के आधार पर आपकी Age की Counting की जाएगी। 18 वर्ष कम से कम आपकी Age होनी चाहिए सभी Category के लिए।
बाकी Upper Age की बात करें तो अगर आप Unreserved पुरुष हैं, कहने का मतलब कि General Category से पुरुष हैं, तो आपको 37 वर्ष तक का Upper Age मिलेगा। उससे अधिक आपकी Age है, तो Form को नहीं भरेंगे।
Backward Class, Extremely Backward Class के पुरुष-महिला के लिए 40 वर्ष और Reserved महिला, यानी General महिला के लिए भी 40 वर्ष Age Limit देखने को मिलेगी। SC/ST पुरुष-महिला 42 वर्ष Age रहेगी, तो Form को भर सकते हैं। कोई दिक्कत नहीं है।
सभी Category के जो दिव्यांग Candidates हैं, उनको 10 साल Upper Age में छूट मिलेगी। तो अगर इस intuitionsप्रकार कोई Candidate है, तो 10 वर्षों की छूट यहाँ पर ले सकता है।
Bihar SSC Krishi Vibhag Recruitment Process
बात कर लेते हैं कि आपकी Recruitment किस तरह से होगी। देखिए, Recruitment सबसे पहले इसमें Written Exam होगा, क्योंकि BSSC के द्वारा ये Recruitment निकाली गई है, तो कहीं ना कहीं आपको Written Exam से गुजरना होगा।
इसमें बताया गया है कि अगर 400 से अधिक Application यहाँ पर प्राप्त होते हैं। कहने का मतलब कि मान लीजिए 2001 पदों पर Recruitment निकाली गई है। अगर 400 से अधिक Candidates Form को भर देते हैं, तो सबसे पहले Preliminary Exam होगा, यानी प्रारंभिक परीक्षा होगी।
इससे कम अगर लोग Form भरते हैं, तो कहीं ना कहीं इसका सीधे एक ही Exam होगा। उसके आधार पर ही आपकी Recruitment कर ली जाएगी।
Exam Structure
इनके द्वारा बताया गया है कि Preliminary Exam Objective Nature का होगा। यानी आपका Objective Type का Question पूछा जाएगा, जिसकी आपको Answer देनी होगी। चार Option सबको मिलते हैं, उसमें से जो सही होगा, उसको Tick करना होगा।
बताया गया है कि Category-wise उपलब्ध रिक्तियों के पाँच गुना संख्या के बराबर Candidates का Selection Main Exam के लिए किया जाएगा। यानी मान लीजिए 400 से अधिक Application आते हैं, तो इसमें Preliminary Exam होगा।
Preliminary Exam में पाँच गुना Candidates का Selection Main Exam के लिए किया जाएगा। जो Preliminary Exam में बैठेंगे, तो पाँच गुना, यानी 1000 के आसपास Candidates का Selection Main Exam के लिए होगा।
Preliminary Exam Details
बाकी आपका Preliminary Exam में 150 Questions होंगे। एक Question चार अंक देगा, तो लगभग 600 अंक आपका यहाँ पर रहेगा।
अगर मान लीजिए आप कोई Question गलत करते हैं, तो एक अंक की कटौती की जाएगी, यानी 1/4 का Negative Marking आपका रहने वाला है। English और Hindi दोनों में आपको Paper देखने को मिलेगा। आप अपने हिसाब से उसको देख सकते हैं।
Syllabus
बाकी हम Syllabus की बात करें तो General Studies, General Science, और Mathematics। Mental Ability Test से Questions पूछे जाएंगे।
तो इस तरह से आप देख लेंगे। बाकी आपका Syllabus भी इन्होंने बता दिया हुआ है कि General Studies में कहाँ-कहाँ से Questions पूछे जाएंगे।
Current Affairs में कहाँ-कहाँ से Questions पूछे जाएंगे। भारत और उसके पड़ोसी देश से कहाँ-कहाँ से Questions पूछे जाएंगे।
Main Exam Details
अब इसमें देखेंगे, खंड जो होगा, उसमें General Science और Mathematics रहने वाले हैं। उसमें General Science, Mathematics कहाँ से Questions पूछे जाएंगे, Mental Ability Test कहाँ से होगी।
तो ये सारी चीजें देख सकते हैं। उसके बाद आपका Main Exam होगा और Main Exam के बाद आपकी Recruitment कराई जाएगी। Main Exam में वही Questions रहेंगे, 150 रहेंगे, एक Question के लिए चार अंक मिलेंगे।
Minimum Qualifying Marks
अब यहाँ पर हम बात कर लेते हैं कि इसमें Category-wise, जैसे मान लीजिए आप किस Category से आते हैं, तो Minimum आपको कितनी Qualification पूरी करनी होगी Recruitment Process में भाग लेने के लिए।
हालांकि यह तय नहीं हो पाता कि इतना अंक आप ला देंगे, तो आपकी Recruitment हो ही जाएगी। ये ध्यान मत रखिएगा कि इतना Percentage ला देंगे, तो हमारी Recruitment हो जाएगी। ऐसा कुछ होता नहीं है। केवल Minimum Qualifying Marks रखे जाते हैं।
तो Unreserved वर्ग के लिए, मान लीजिए कोई आता है, तो उसको 40% कम से कम लाने पड़ेंगे। जितना भी आपका अंक है, जैसे मान लीजिए 150 अंक है, तो उसके 40% या फिर 600 के 40% आपको यहाँ पर लाने होंगे।
बाकी यहाँ पर Backward Class के लिए 36.5%, Extremely Backward Class के लिए 34%, और Scheduled Caste/Scheduled Tribe के लिए 32%, सभी महिलाओं के लिए 32%, और दिव्यांग सभी वर्ग के लिए यहाँ पर बताया गया है कि 32% कम से कम Qualifying Marks लाने होंगे Qualify करने के लिए।
Cut-Off and Selection
हालांकि इसका Cut-Off जाएगा, उसके हिसाब से ही आपकी Recruitment हो पाएगी, क्योंकि देखिए, 2001 Post हैं और मान लीजिए यहाँ पर 1000 लोगों ने सभी चीजों को Qualify कर लिया।
इस Percentage को भी Qualify कर लिया, तो क्या सबकी Recruitment हो जाएगी? 2001 लोगों की ही Recruitment होगी। बाकी सबको हटा दिया जाएगा। जिसका बेहतर Rank रहेगा, उसी की Recruitment होगी।
Application Fee
Application Fee की बात करें तो General Category, Backward Class, Extremely Backward Class के पुरुष Candidates के लिए ₹500, SC/ST बिहार के स्थायी निवासी के लिए ₹135, सभी दिव्यांग।
सभी महिलाओं के लिए ₹135, और बिहार से नहीं हैं, किसी Other State से Form भरते हैं, यूपी, झारखंड वगैरह से, महिला हैं, पुरुष हैं, किसी भी Category से हैं, ₹540 का Payment आपको Online Mode में करना होगा।
Application Timeline
25 अप्रैल 2025 से लेकर 21 मई 2025 के बीच में इसका Application कर सकते हैं। Form भरने का वीडियो हम लेकर आएंगे। बताएंगे कि Form कैसे भरना है।
Reservation Benefits
बाकी अगर मान लीजिए आप Reservation Category से आते हैं। तो अपना Caste Certificate, अगर SC/ST हैं, तो Caste Certificate बना लीजिएगा और BC/OBC हैं, तो अपना NCL Certificate बना लेना है।
जो बिहार के अंतर्गत बना होना चाहिए और सभी के लिए Permanent Residence या Domicile Certificate भी देना होगा। अगर बिहार के निवासी होंगे, तो कहीं ना कहीं आपको Reservation का Benefit मिलेगा। तो आपको Residence देना होगा।
Required Documents
आवश्यक दस्तावेजों की सूची
मैट्रिक का मार्कशीट और ओरिजिनल सर्टिफिकेट
दोनों दस्तावेज होने चाहिए।
I.Sc या Agriculture Diploma का मार्कशीट और ओरिजिनल सर्टिफिकेट
संबंधित दोनों दस्तावेज आवश्यक हैं।
पर्मानेंट रेजिडेंस सर्टिफिकेट
बिहार का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
कास्ट सर्टिफिकेट / NCL सर्टिफिकेट / EWS सर्टिफिकेट
यदि लागू हो, तो संबंधित प्रमाण पत्र।
स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोते का सर्टिफिकेट
यदि लागू हो, तो प्रस्तुत करें।
दिव्यांगता का सर्टिफिकेट
यदि दिव्यांग हैं, तो संबंधित प्रमाण पत्र।
इन सभी दस्तावेजों के साथ आपको फॉर्म भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें!
बाकी नीचे आएंगे तो और आपके पास कौन-कौन से Documents होने चाहिए, उसकी भी जानकारी इनके द्वारा बता दी गई है। तो आप यहाँ पर देख लेंगे। Matric का Marksheet और Original Certificate दोनों आपके पास होने चाहिए।
I.Sc या Agriculture Diploma संबंधित Marksheet और Original Certificate दोनों होने चाहिए। Permanent Residence Certificate होना चाहिए। Caste Certificate या NCL Certificate या EWS हैं, तो EWS Certificate आपके पास होना चाहिए।
स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोते हैं, तो उसका Certificate दे सकते हैं और अगर आप दिव्यांग हैं, तो उसके संबंधित Certificate देना होगा।
तो ये सारे Documents देकर आपको Form को भरना है। Form भरने के लिए हम वीडियो लेकर आएंगे। 25 अप्रैल से शुरू होगा, तो 25 तारीख को वीडियो आएगा। बताएंगे कि Form कैसे भरना है।
Conclusion
तो बहुत ही बढ़िया Post है उन सभी के लिए, जो 12वीं Science से पास किए हुए हैं। तो Form को जरूर भरिएगा। आपके लिए अच्छा Post रहने वाला है।
तो जैसे कि आपने देखा कि मैंने पूरी जानकारी बताई कि किस तरह से अगर आप भी कृषि विभाग के अंतर्गत Field Assistant के पदों पर Recruitment निकाली गई है, उसका Form भर सकते हैं।
अगर आपने Intermediate Science से किया हुआ है, तो। बाकी अगर आपने Diploma भी किया हुआ है Agriculture में, तो भी Form को भर सकते हैं। दो Qualifications आपके पास हैं। जिसको भी Fulfill करके Form भरना चाहते हैं, बड़ी आसानी से Form को Fill Out कर सकते हैं।
Author Profile

- Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.
Latest Posts
Job VacanciesJuly 9, 2025Bihar Rajyapal Secretary Driver Vacancy 2025: बिहार राज्यपाल सचिवालय चालक फॉर्म
Teacher JobsJuly 8, 2025Bihar High School Clerk Vacancy 2025: बिहार के सरकारी हाई स्कूलों में Clerk पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
Bihar JobsJuly 7, 2025Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: पशुपालन 1805 पदों के लिए आवेदन
Government JobsJuly 4, 2025Bihar Home Guard Vacancy 2025: होमगार्ड भर्ती 15,000 Post ऑनलाइन आवेदन