WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar PRD Panchayat Office Clerks Vacancy 2025: पंचायती राज विभाग में 8093 Post भर्ती

PRD Panchayat Office Clerk Vacancy
5/5 - (1 vote)

पंचायती राज Department, बिहार Government के द्वारा पंचायत में जो offices बनाए गए हैं, ब्लॉक में जो पंचायती राज का office है या फिर डिस्ट्रिक्ट में जो पंचायती राज office है, वहां पे जो है clerk, जिसको निम्न वर्गीय clerk के नाम से जाना जाता है, उसकी जो है recruitment यहां पे होने वाली है।

इसकी update मैंने आपको दिया था कि cabinet में इसका जो approval है, वह दे दिया गया है। लगभग 893 posts रहने वाले हैं। तो कहीं ना कहीं बहुत सारे ऐसे candidates हैं जो कि लंबे समय से waiting कर रहे हैं कि पंचायत में जो clerk की recruitment आने वाली है।

पंचायत offices में जहां Mukhiya रहते हैं, Sarpanch रहते हैं, उनके office में recruitment होने वाली है और पंचायती राज जो officers होते हैं, उनके office में वो चाहे प्रखंड level पे हो, जिला level पे हो, वहां पे recruitment होने वाली है।

तो हम recruitment कैसे होंगे? इसमें qualification के रिगार्डिंग हमने आपको जानकारी दिया था कि इसका जो rules 2018 में बनाया गया था, उसी rules के आधार पे इसकी recruitment होने वाली है।

Read this also: Bihar Sarkari School Clerk Vacancy

तो, मैंने उसमें बताया ही था कि कम से कम आपने Intermediate पास कर लिया हुआ है। कम से कम हायर आपने Graduation पास किया हुआ है, PG पास किया हुआ है तो भी form को भर सकते हैं।

लेकिन कम से कम Intermediate या फिर उसके समकक्ष आपने कोई course कर लिया हुआ है तो form को भरेंगे। इसमें computer knowledge जो है बहुत ज्यादा जरूरी होता है और computer knowledge के लिए कहीं ना कहीं आपको एक certificate देना पड़ेगा कि हां हमने computer knowledge इस certificate के आधार पर लिया हुआ है।

इसमें DCA, ADCA हो सकता है और computer typing भी आपको आनी चाहिए क्योंकि मान लीजिए निम्न वर्गीय clerk बन रहे हैं और आज के जितने भी काम है, clerical काम है, वो computer पे ही हो रहे हैं।

Pen से तो बहुत कम हो रहे हैं। आप सभी को पता ही होगा। तो computer पे typing, आपको data entry वाला जो चीजें हैं, वह आनी चाहिए। तो यहां पे आप कहीं ना कहीं form को भरेंगे। तो कुल मिलाजुलाकर बात यह है कि अगर आपने Intermediate पास किया हुआ है और computer का कोई ना कोई आपने course कर रखा हुआ है।

See also  Bihar High School Clerk Vacancy 2025: बिहार के सरकारी हाई स्कूलों में Clerk पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

अगर आपके पास certificate नहीं है तो आप एक बार इसको देख लीजिएगा, अपने हिसाब से two-three months में कम्प्लीट करके इसका जो course है ना, वो कर लेते हैं और बहुत सारे institutes वाले करा भी देते हैं।

Special training देकर, आपको brochure देकर, तो सीख लीजिएगा और इसका जो certificate है ना, उसको जरूर हासिल कर लीजिएगा। हो सकता है कि इसमें typing भी मांगे जा सके। टंकन भी आपको करना पड़ सकता है। तो typing भी आपको सीख लेना है।

बाकी age limit की हम बात करें तो कम से कम 18 years तो होनी ही चाहिए। क्योंकि Intermediate-based job होने वाला है। तो कम से कम Intermediate-based जो भी recruitment आती है, उसका GDS के द्वारा जो है, age limit कम से कम 18 years रखी जाती है।

तो 18 years आपका होनी चाहिए। Upper age की हम बात करें तो General Administration Department के द्वारा अभी जो upper age रखे जा रहे हैं, तो आपका अगर आप मान लीजिए unreserved category males हैं, तो 37 years, SC/ST males and females के लिए 42 years और BC/BCBC males and females और unreserved category females के लिए 40 years upper age यहां पे रखे जाते हैं।

Website Apply Link: https://zp.bihar.gov.in

बहुत सारे लोगों ने कहा कि इसका जो form है ना, वह कहां से भरे जाएंगे? Recruitment कैसे होगा? तो, मैंने आपको rules दिखाया, उसमें बताया कि इसकी जो recruitment है ना, BSSC के द्वारा कराई जाएगी और BSSC के द्वारा ही इसका notification जारी किया जाएगा और इसके posts पर recruitment ली जाएगी।

लेकिन एक बात मैंने यह भी बोला था ना कि BSSC के द्वारा जो Inter Level recruitment आई हुई है, उसमें भी पंचायती राज Department के अंतर्गत clerk posts पे recruitment के लिए notification में देखेंगे तो, I think, जहां तक मैं समझता हूं, क्योंकि 40 to 44 departments हैं, उन सभी departments में clerk posts पे recruitment निकाली गई है, BSSC Inter Level में।

See also  Bihar TMC Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए Driver भर्ती

तो कुछ posts वहां से भर लिए जाएंगे और कुछ posts यहां पे आपका जो है, फिर BSSC के द्वारा निकाली जा सकती है, जो कि पंचायत offices में clerk के रूप में recruitment के लिए आपके प्रखंड level पे, जिला level पे clerk के रूप में निम्न वर्गीय clerk के रूप में ये लोग काम करेंगे।

अब इसमें जो आपका recruitment होगा, BSSC के द्वारा recruitment होगा, तो समझिए कि BSSC के द्वारा जो recruitment होता है, पूरी तरह से government job होगा। Contract-based आपको job नहीं मिलेगा।

आपका जो pay scale रहेगा, मेरे हिसाब से Group C का post होने वाला है, तो pay scale आपका बहुत ही अच्छा रहेगा। मान लीजिए कहीं हो सकता है कि salary level आपका three मिल जाए, four मिल जाए, तो इसी के नियर अबाउट, मतलब 35,400 के समथिंग आपका जो है, starting salary यहां पे जाने वाले हैं और इसमें promotion भी आपको मिलता है।

अगर मान लीजिए फर्स्ट promotion आपका होता है, तो आप यहां पे निम्न वर्गीय से जो Upper Division Clerk होता है, वह आप बन पाएंगे। Upper Division Clerk बन पाएंगे। फिर आपका promotion होगा, तो इसके जो Head Clerk होते हैं, वह आप बन सकते हैं।

Chief Clerk बन सकते हैं और उसके बाद आपका promotion होगा, तो office का जो Superintendent होते हैं, यानी कि Office Superintendent होते हैं, वहां तक आप जा सकते हैं, third or fourth promotion में। तो इसका promotion का भी मतलब इसमें आपको देखने को मिलता है। Departmental internal exams भी होता है। उसको भी देकर आप यहां पे आगे जा सकते हैं। Promotion ले सकते हैं।

यहां पे हम बात कर लेते हैं कि इसमें जो recruitment होगी, उसमें से बताया गया है कि आपका जो है, 85% जो recruitment होगी, वो direct recruitment होगी और 15% recruitment किनका होगा, जो कि ऑलरेडी पंचायती राज Department के offices में peon के रूप में काम कर रहे हैं।

उनका जो है, कोई exam होगा या फिर promotion के आधार पे उनका जो है, 15% posts भरे जाएंगे, जो 893 posts रखे गए हैं और बाकी जो posts बच रहे हैं, 85% इसमें से 10% जो posts है, वह compassionate basis से भरे जाएंगे।

See also  Bihar Librarian Bharti Vacancy 2025 Notification Out: शिक्षा विभाग का बड़ा अपडेट

Compassionate basis के बारे में आप सभी को पता ही है कि जो भी service में death हो जाते हैं, उनके जो dependents होते हैं, कोई उनका son हो, daughter हो, अगर वो लोग educated हैं, तो उनको जो है, compassionate basis पे job दी जाती है। तो 10% ऐसे जो candidates हैं, उनको job दी जाएगी।

बाकी 75% जो seats हैं ना, वह direct recruitment, यानी कि आप किसी से कोई related नहीं है, आप fresh candidates हैं। आपने Intermediate पास किया हुआ है। Computer knowledge है। टंकन आपको आती है, तो आपसे form fill-up करवाए जाएंगे और आप इसका जो written exam होता है, BSSC के द्वारा वो आपको देना होगा और उसके आधार पे आपकी recruitment हो पाएगी।

Conclusion

अब यहां पे हम बात कर लेते हैं कि recruitment कब तक होगी? तो देखिए, अभी जो है, फिलहाल cabinet में इसकी approval मिली हुई है। तो अभी तो लंबा procedure चलेगा भाई, क्योंकि इसका roster clearance होगा।

फिर इसकी requisition जो है, General Administration Department को भेजी जाएगी। Approval मिलेगा। फिर BSSC के द्वारा जो है, requisition यहां पे भेजा जाएगा कि भाई देखिए, इसको इसका notification तैयार कराइए।

फिर उसका जो है, application process शुरू करने के लिए notification जो है, BSSC जारी करेगा। फिर इसका exam होगा। उसके बाद recruitment होगा। तो लंबे समय का भाई, recruitment है। इतना जल्दी तो नहीं आएगा, जहां तक मैं समझता हूं। लेकिन देखिए, BSSC के द्वारा अभी देखेंगे, तो कई सारे recruitments आ रही है, जिसका exam भी ले ले रहा है।

अभी कुछ updates है, नहीं आ तौर पे, लेकिन हां, कुछ viral notices के माध्यम से, letters के माध्यम से आपको बताया गया था। तो wait करिए, बाकी फर्दर जो भी update आएगा, उसको हम जरूर update करवाएंगे।

Author Profile

Rahul Mehta
Rahul Mehta
Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *