WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Panchayat AEDO Vacancy 2025: 10 पंचायतों में AEDO पदों के लिए शुरू की भर्ती

Bihar Panchayat AEDO Vacancy
Rate this post

शिक्षा department द्वारा एक बीईओ का post होता है, ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, उनको जो है समाप्त करने के बाद अब यहाँ पर जो एडीओ हैं ना, उनके post पर recruitment कराई जा रही है।

अब इसका जो expense वगैरह होने वाला है recruitment में, इसको लेकर जो है letter यहाँ पर viral हो रहा है, जिसमें बता दिया गया है कि कितना money जो है expense होने वाला है और recruitment जो है किस तरह से होने वाली है।

Assistant Education Development Officer के रूप में जो recruitment निकाली जा रही है, जैसे कि बीईओ अभी काम कर रहे हैं। तो बीईओ जैसे ही retire होंगे, उनका जो service समाप्त हो जाएगा। उनका post भी समाप्त हो जाएगा।

नए सिरे से recruitment उस पर नहीं होगी। अब जो recruitment होगी, एडीओ के post पर ही होगी और एडीओ से सीधे आप चाहें तो जो block education development officer हैं, वह बन सकते हैं।

तो इसको लेकर जो update यहाँ पर निकल के आ चुका है कि recruitment जो है किस तरह से होने वाली है, कब तक होने वाली है।

Website Apply Link: https://bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login

सबसे पहले देखेंगे तो यह जो है education department द्वारा लिखा गया एक letter है, जोest finance department ने लिखा हुआ है, जो auditor general को है। Subject में देखेंगे तो बताया गया है कि बिहार education administration cadre नियमावली 2025 के तहत इनकी recruitment होने वाली है। तो इस नियमावली को भी हम दिखाएंगे।

formation के consequence सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी, जो pay level इनका level five रहेगा। level five के तहत जो है इनको salary मिलेगी, जो कि अच्छा खासा payment आपको देखने को मिलेगा और कहीं ना कहीं 10 panchayat पर एक जो है recruitment होगा।

और जो भी school हैं, उनके development के लिए work करना है। हम बताएंगे कौन-कौन से work आपको करना पड़ेगा।

यहाँ पर देखेंगे तो 935 इनके post यहाँ पर रखे गए हैं। जैसे कि आप सभी जानते ही हैं कि 500 कुछ block हैं और कई सारे जो हैं यहाँ पर 8000 plus जो है आपकी panchayat हैं।

तो एक panchayat पर नहीं, बल्कि 10 panchayat पर एक जो है एडीओ की recruitment होगी। तो लगभग 935 यहाँ पर आपकी जो recruitment है, वह होने वाली है।

Read this also: Bihar Sarkari School Clerk Vacancy

See also  Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025: शिक्षक सेवक 2206 पदों पर वैकेंसी

बताया गया है कि इसमें education development officer का भी post रहेगा, जो कि pay level six का रहेगा। लेकिन यह जो है promotion के माध्यम से आपका जो post है, वह filled जाएंगे।

मतलब कि सबसे पहले आपका जो है एडीओ पर recruitment होगा और एडीओ का जो first promotion होगा, यानी कि promotion होगा, वह यहाँ पर education development officer, जो कि pay level six रहेगा, इनके post पर होगा। जिनके लिए 568 post यहाँ पर रखे गए हैं।

Total post को आप जोड़ेंगे तो 1503 post पर recruitment होने वाली है। तो इसमें से केवल 935 post रहेगा, वो एडीओ की recruitment होगी। Direct recruitment, बाकी ये promotion से आपके post filled जाएंगे। अब इसका जो है approval यहाँ पर मिल चुकी है।

तो इसमें देखेंगे तो जो भी expenditure होने वाला है, उसकी information निकल के आ चुकी है कि यहाँ पर post को भी mentioned कर दिया गया है कि यह basic category का post रहेगा और बाकी यह वाला जो post रहेगा, promotion के माध्यम से filled जाएंगे।

1503 post पर recruitment होने वाली है, अब इन्होंने बताया हुआ है कि नियमावली के formation के consequence state में operated primary school, middle school, high school में quality education की arrangement, school का continuous inspection, monitoring।

तथा state government द्वारा operated schemes के school level तक effective implementation सुनिश्चित करने हेतु Assistant Education Development Officer की recruitment होने जा रही है। मतलब कि यह सब जो है work इनको करना होगा, जो मैंने आपको ऊपर बताया।

और बाकी जो promotion से post filled जाएंगे, इनका जो first promotion होगा, तो education development officer, यानी कि block level पर सीधे चले जाएंगे। एक block में एक recruitment होगी। तो लगभग ये जो है देखेंगे तो यहाँ बताया गया है कि 568 post पर इनकी promotion से recruitment हो पाएगी।

अब बताया गया है कि इसमें जो expenditure होने वाले हैं। इसकी information बताई गई है कि लगभग 1 billion 3 crore 723845 यहाँ पर इनका जो है expense आने वाला है।

Annual expenditure यहाँ पर देखने को मिलेगा आपको, मतलब कि एक year में जो annual expense है, वह यहाँ पर आने वाला है इन post के creation के consequence।

तो इसको लेकर यहाँ पर जो है amount approved कर दी गई है और देखेंगे जो भी variation letter है, उसका code number भी यहाँ पर निकल के आ चुका है। तो इससे समझिए कि इसका consent हो चुकी है।

तो अब यहाँ पर क्या होगा कि इसका जो recruitment process है, अब यहाँ पर शुरू की जाएगी, क्योंकि recruitment कराने में कहीं ना कहीं money भी लगते हैं। भाई, ऐसे recruitment थोड़ी हो जाती है।

See also  Bihar Rajyapal Secretary Driver Vacancy 2025: बिहार राज्यपाल सचिवालय चालक फॉर्म

अब यहाँ पर समझते हैं कि मान लीजिए अगर आप भी Assistant Education Development Officer बनना चाहते हैं। यह वाला post तो direct recruitment नहीं हो पाएगा। लेकिन यह वाला बनना चाहते हैं, तो आपके पास qualification क्या होनी चाहिए? Age limit क्या होनी चाहिए? और किस तरह से recruitment होगी?

अब इसको लेकर जो Primitive इसका नियमावली देखेंगे, short में दिया गया है। बिहार education cadre नियमावली 2025, इसी के माध्यम से आपकी जो recruitment है, वो यहाँ पर कराई जाएगी।

अब इसमें देखेंगे तो बताया गया है कि recruitment जो है, बिहार public service commission के माध्यम से, यानी कि BPSC के माध्यम से filled जाएंगे। समझ में आ गया? पहले भी मैंने आपको बताया था कि BPSC के माध्यम से ही filled जाएंगे। तो समझिए कि BPSC के माध्यम से इसकी recruitment होगी।

अब इसमें देखिए, यह जो है basic category का post रहेगा। यानी कि BPSC के through अगर आप recruitment होते हैं, तो सीधे जो है इस post पर आएंगे।

और उसके बाद आपका promotion होगा, तो education development officer बन जाएंगे, जो कि block level का post हो जाएगा, जो कि अभी बीईओ काम कर रहे हैं, तो उस तरह से आप education development officer के रूप में work करेंगे।

बाकी आपका जो post रहेगा, basic category का यही रहेगा। इससे आप promotion होकर यहाँ पर आ सकते हैं, क्योंकि first promotion का level आपका यहाँ पर रहने वाला है।

तो यहाँ पर हम बात कर लेते हैं कि qualification क्या मांगे जाएंगे। देखिए, सबसे पहले समझिए कि Assistant Education Development Officer की जो recruitment होगी, direct recruitment होगी।

यानी कि new जो candidates हैं, form को भरेंगे और उसके बाद इनका competitive examination होगा, competition का exam होगा और उसके जो भी result आएंगे, उसके आधार पर आपको जो है merit बनाकर यहाँ पर job दी जाएगी।

इसमें qualification के regarding बात करें तो minimum educational qualification बोला गया है, किसी recognized university से अगर आपने graduation या फिर उसके equivalent कोई degree ले लिया हुआ है, चाहे वो किसी भी stream में है, तो form को भर सकते हैं।

Age limit minimum 21 years रहेगा और वहीं upper आपका 37, 40, और 42, आप सभी जानते ही हैं, GDS के द्वारा उसको determined की जाती है। Age limit आपको वह दिखाना होगा, मतलब कि वो आपके पास होनी चाहिए, matric के certificate के according।

तो अब यहाँ पर recruitment कब तक कराई जाएगी? देखिए, अब यहाँ पर मान लीजिए इसका जो expense होने का जो money यहाँ पर allotted हो गया है, तो समझिए कि बहुत ही soon BPSC के द्वारा इसका notification issued कर दिया जाएगा।

See also  Bihar High School Clerk Vacancy 2025: बिहार के सरकारी हाई स्कूलों में Clerk पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू

क्योंकि long time से देखेंगे तो बीईओ के post नहीं filled गए हैं। Direct recruitment से तो filled ही नहीं गए हैं। promotion से ही filled गया है।

लेकिन अब यहाँ पर मान लीजिए, बीईओ जो हैं, retire होंगे, उनका service समाप्त हो जाएगा। post भी खत्म हो जाएगा, जो अभी काम कर रहे हैं, block education officer का, और जैसे ही retire होंगे, तो उनका post भी खत्म हो जाएगा।

उस पर recruitment नहीं होगी, बल्कि अब इसी पर recruitment होगी। Assistant Education Development Officer का, जो कि non-teaching वाला आपका job होगा।

आपको teaching नहीं करवानी है, बल्कि ये सब चीज जो है ना, school में inspection करना, monitoring करना, schemes का school level पर effective implementation करना, ये सब work आपको करना होगा, जो कि बहुत ही अच्छा है।

अगर आप एक officer बनके work करना चाहते हैं और पूरी तरह से आपकी कहीं ना कहीं government job लगने वाली है, तो इस तरह से मैंने जो है पूरी information दी कि अभी क्या कुछ update है।

इसी update के according पता चलता है ना कि भाई, क्या कुछ हो रहा है recruitment को लेकर। आप लोग कहते हैं कि आप लोग empty video बनाते हैं, recruitment नहीं आती। ऐसा नहीं है, भाई। अभी देखेंगे तो school attendant, clerk का भी यहाँ पर समझिए कि approval मिल गई है।

उसका भी यहाँ पर very soon notification जो है, BSSC के द्वारा issued कर दिया जाएगा। फिर यहाँ पर librarian की recruitment की भी approval मिल चुकी है। वो भी अब BPSC के माध्यम से उसकी recruitment आ जाएगा।

तो इस तरह से जो भी first update आता है, उसी update के basis पर कहीं ना कहीं आपको idea मिल जाता है कि भाई, क्या कुछ होने वाला है और किस तरह से recruitment होने वाली है। तो इस तरह से मैंने जो है पूरी information दी।

Conclusion

जैसे कि आपने देखा कि मैंने जो है पूरी information दी। बहुत ही soon BPSC के द्वारा इसका notification issued कर दिया जाएगा। अगर आपने graduation pass कर लिया हुआ है और आपको जो है education department के under एडीओ बनना है।

10 panchayat पर जो है एक officer के रूप में work करना है, तो कहीं ना कहीं आपके लिए बहुत ही अच्छा post होने वाला है। further जो भी update आएगा, उसको update करवा देंगे।

Author Profile

Rahul Mehta
Rahul Mehta
Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *