शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा बहुत ही बड़ा अपडेट यहाँ पर निकल कर आ चुका है क्योंकि आप सभी को पता ही है कि बिहार में जो माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय यानी स्कूल हैं, वहाँ पर जो है Librarian के पदों पर Recruitment होने वाली है, जिसका जो Notification है, नियमावली वाला, वह जारी कर दिया गया है।
अगर आप मान लीजिए Librarian के पदों पर Recruitment होना चाहते हैं तो कहीं ना कहीं यह article आपके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल साबित होने वाला है।
Bihar Librarian Bharti 2025 Notification Out
नमस्कार दोस्तों, फाइनली यहाँ पर शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा जो स्कूल में Librarian के पदों पर Recruitment होने वाला है, उसका जो Notification है, उसको यहाँ पर जारी कर दिया गया है।
ये Notification जो है नियमावली वाला है। ऐसा नहीं है कि आयोग के द्वारा जो Notification यहाँ पर जारी किए गए हैं, वो वाला Notification नहीं है। इसमें जो है संपूर्ण रूप से पूरी जानकारी बता दी गई है कि आपका Qualification क्या रहना चाहिए? उम्र सीमा क्या रहनी चाहिए।
Recruitment जो है, कौन से सहयोग के माध्यम से कराई जाएगी। इसमें जो Eligibility Exam को लेकर काफी असमंजस था, उसको भी क्लियर कर दिया गया है और बाकी जो भी जानकारी है, वह यहाँ पर क्लियर हो चुकी है।
Read this also: Bihar Sahkari Bank 2025 Notification Out
Bihar Librarian Bharti Recruitment
बिहार में जो Librarian के पदों पर Recruitment होने वाली है, वह Recruitment जो है कैसे होगी और किनको मौका यहाँ पर मिलने वाला है। यहाँ पर देखेंगे, सबसे पहले बताया गया है कि आपकी Recruitment होने वाली है माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में।
अब इसमें देखिए, बताया गया है कि इसको लेकर जो नियमावली है, वह बना लिया गया है। कल की Date में जो Cabinet में Decision हुआ, उसमें इसकी स्वीकृति दे दी गई।
तो कहीं ना कहीं स्वीकृति मिल जाने के बाद आप सभी को पता ही होगा कि इसकी Recruitment Process आयोग को भेज दी जाएगी। आयोग के माध्यम से Recruitment Process कराई जाएगी।
अब इसमें देखेंगे तो बताया गया है कि जो माध्यमिक विद्यालय होता है, वह 10वीं तक का पढ़ाई करवाता है, जैसा कि आप सभी को पता ही होगा। तो माध्यमिक विद्यालय में भी Recruitment होने वाली है और साथ ही साथ उच्च माध्यमिक विद्यालय में Recruitment होगी, जो 12वीं तक का पढ़ाई स्कूल करवाता है। तो दोनों जगह पर Recruitment आपकी होने वाली है।
लगभग 65 से 100 से अधिक पदों पर Recruitment होने वाली है। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि मैंने इससे पहले आपको बताया था कि 6500 Posts यहाँ पर रहेंगे।
इसमें कमाल की बात यह है कि Domicile लागू होगी, क्योंकि बिहार के जो Candidates हैं, वही Form को भरेंगे। Other State वाले Form को नहीं भर सकते हैं, यही Recruitment नहीं, बल्कि जो बिहार में Clerk और Peon के स्कूल में Recruitment होने वाली है, उसमें भी Domicile लागू होगी।
Eligibility Criteria
अब यहाँ पर समझने वाली बात यह है कि जैसे कि मान लीजिए अगर आप Librarian के पदों पर Recruitment होना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Qualification आपके पास क्या होना चाहिए और कौन Form को भरेंगे।
अब इसको लेकर देखिए, सबसे पहले बताया गया है कि आपका पहला Qualification में जो Eligibility होगा, वह आपका बिहार का स्थायी निवासी होना। अगर आप उत्तर प्रदेश से हैं, झारखंड से हैं या फिर किसी अन्य राज्य से हैं, तो Form को नहीं भर सकते हैं।
केवल बिहार के Candidates ही Form को भरेंगे, तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है। अगर आप बिहार से हैं और Librarian बनना चाहते हैं, तो आपको ही मौका मिलेगा। दूसरे किसी राज्य के Candidates को मौका नहीं दिया जाएगा।
यह Recruitment मूल कोटि की Direct Recruitment होगी, जिसमें आपसे Form Fill-Up करवाया जाएगा और Written Exam के आधार पर Selection Procedure पूरा करवाया जाएगा। अब इसमें देखिए, जो Salary होगा, वह समय-समय पर निर्धारित किए जाने के आधार पर आपको मिलेगा, जो एक Teacher के बराबर हो सकता है।
Recruitment Process
अब यहाँ पर देखिए, इसकी Recruitment बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से होगी। यानी कि BPSC के माध्यम से आपकी Recruitment कराई जाएगी।
जिस तरह से Teachers की Recruitment BPSC से कराई जा रही है, उसी तरह Librarian के पदों पर भी BPSC ही Notification निकालेगा और इसके माध्यम से Recruitment Process कराई जाएगी।
Qualification Details
Qualification के बारे में बात करें तो अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Library Science में Bachelor’s Degree 45% अंकों के साथ पूरी कर ली है, तो Form को भर सकते हैं।
हालांकि, अगर कोई SC/ST, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, या महिला किसी भी Category से, या EWS है, तो उसके लिए कम से कम 5% छूट Percentage में मिल जाएगी। तो उसके पास 40% भी होगा तो Form को भर सकता है।
और यह केवल बिहार के निवासियों को होगा, क्योंकि बिहार के ही Candidates Form को भरेंगे, जैसा कि आप सभी को पता ही होगा।
तो इस तरह से जानकारी यहाँ पर निकल कर आ रही है। अगर आपने Library Science में, जैसे कि Bachelor in Library Science (B.Lis) किया हुआ है, तो Form को भर सकते हैं।
या फिर Master’s Degree आपने Library Science में किया हुआ है, तो भी Form को भर सकते हैं। तो यह आपका Qualification है, जिसको Fulfill करना होगा।
Eligibility Exam Requirement
इसके साथ ही साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जो Eligibility Exam है, इसके लिए बहुत ही जल्द Notification जुलाई में आने वाले हैं। 7 से लेकर 8 जुलाई के बीच में आपका Notification आ जाएगा।
बिहार में जो STET होने वाला है, तो इसका Eligibility Exam भी आपको Qualify करना होगा। मतलब कि यह Qualification रहेगा और यह Eligibility Exam रहेगा Library Science के लिए। जैसे कि विद्यालय पुस्तकालय के लिए Eligibility Exam होगा, जो आपको Qualify करना होगा, तभी आप Form को भर सकते हैं।
अगर आपके पास यह Degree है, लेकिन आपने Eligibility Exam पास नहीं किया, तो आप Form को नहीं भर पाएंगे और Librarian नहीं बन पाएंगे। इन बातों को विशेष रूप से ध्यान रखेंगे।
Age Limit
बाकी हम उम्र सीमा की बात करें तो बताया गया है कि जब भी Notification आएगा, उस साल की पहली अगस्त को आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। ठीक है? और Category-wise अधिकतम उम्र सीमा वही रहेगी, जो सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी की जाती है।
जिसमें SC/ST को 42 साल देखने को मिलता है, पुरुष और महिला के लिए। बाकी अगर कोई General या Reserved है, तो महिला के लिए 40 वर्ष और पुरुष के लिए 37 वर्ष, और BC/OBC के लिए पुरुष और महिला के लिए 40 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा रहती है। तो आपको देखने को मिलेगा।
Selection and Vacancy Details
बाकी यहाँ पर देखिए, जो भी Recruitment होगी, Direct Appointment होगी। ऐसा नहीं है कि कुछ अनुकंपा से भरे जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं है। सभी पद Direct Recruitment से भरे जाएंगे। इन बातों को ध्यान रखेंगे।
इसका जो जिला स्तर पर रिक्तियों की गणना है, वह की जाएगी कि कौन सी जगह पर कितनी Recruitment है। उसका Roster Clearance के बाद पूरी Recruitment की जानकारी निकल कर आ जाएगी। कौन से जिलों में कितनी Recruitment है और आप यहाँ पर Form को भर पाएंगे।
Exam and Merit Process
अब यहाँ पर देखिए, बताया गया है कि इसमें जो आयोग है, जैसे कि BPSC, उसके माध्यम से जो Syllabus होगा, उसके आधार पर Exam आयोजित करने के बाद आपका मूल्यांकन होगा और उसमें आपको जो नंबर मिलेंगे, उसके आधार पर ही Merit बनाकर आपको Job दी जाएगी।
बाकी यहाँ पर बताया गया है और भी कई सारी चीजें इसमें Mention की गई हैं, जिसको चाहे तो आप यहाँ पर देख सकते हैं, समझ सकते हैं।
Important Notes
बाकी देखिए, Form भरते समय प्रमाण पत्र जाली या गलत नहीं दीजिएगा, नहीं तो आगे चलकर Problem होगी। यहाँ पर Demand Recovery Act के माध्यम से कानूनी कार्रवाई भी आप पर की जा सकती है।
इन बातों को ध्यान रखेंगे। बाकी यहाँ पर Reservation का भी Benefit आपको देखने को मिलेगा SC/ST, BC/OBC, EWS को। तो उसके लिए आपको प्रमाण पत्र भी देना होगा।
Conclusion
साथ ही साथ मान लीजिए कई सारे ऐसे Librarian होंगे, जो सेवाकाल में मृत हो जाते हैं, तो उनके बच्चों को भी नौकरी दी जाएगी, क्योंकि बताया गया है कि अनुकंपा के आधार पर भी नियुक्ति यहाँ पर दी जाएगी। जैसे कि मान लीजिए आप Librarian के पदों पर भर्ती हो जाते हैं और कभी आपका सेवाकाल में डेथ हो जाता है।
Author Profile

- Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.
Latest Posts
Job VacanciesJuly 9, 2025Bihar Rajyapal Secretary Driver Vacancy 2025: बिहार राज्यपाल सचिवालय चालक फॉर्म
Teacher JobsJuly 8, 2025Bihar High School Clerk Vacancy 2025: बिहार के सरकारी हाई स्कूलों में Clerk पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
Bihar JobsJuly 7, 2025Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: पशुपालन 1805 पदों के लिए आवेदन
Government JobsJuly 4, 2025Bihar Home Guard Vacancy 2025: होमगार्ड भर्ती 15,000 Post ऑनलाइन आवेदन