WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Shiksha Sevak Bharti 2025: शिक्षक सेवक 2206 पदों पर वैकेंसी

Bihar Shiksha Sevak Bharti
4/5 - (1 vote)

आप सभी को जानकारी दी कि बिहार के सभी जिलों में शिक्षक सेवक, जिसको अब Education Sevak के नाम से जाना जा रहा है, उनके पदों पर 2206 Post पर Recruitment होने वाली है।

बहुत सारे लोगों ने पूछा कि इसका Recruitment कैसे होगा? Form हम कैसे भरेंगे? Notification हम कहाँ से डाउनलोड करेंगे और इसमें Qualification क्या रखे जाते हैं और किस तरह से Selection होता है।

सबसे पहले हम Post के बारे में बात कर लें। तो Education Sevak का Post यहाँ पर रहने वाला है। इसको तालिमी मरकज के नाम से भी जाना जाता है।

जैसे कि आप सभी को पता ही होगा, जो भी SC/ST और अक्षर आंचल योजना के तहत पिछड़ा शिक्षक होता है, ठीक है, उसमें जो भी बच्चे पढ़ाई करने नहीं जाते हैं, तो उनको समय पर School भेजना, उनके विकास के लिए काम करना, ये सारे काम आपको करना होता है।

यानी कि अपने गाँव में ही रहकर Work करना होता है और जिस पंचायत या वार्ड में Recruitment निकाली जाती है, उसी वार्ड या पंचायत से हैं, तो Form को भर सकते हैं। दूसरे किसी वार्ड या पंचायत में Form को नहीं भर सकते हैं।

Post बेहतर है। इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन ये Recruitment सरकारी नौकरी नहीं होती है। संविदा के आधार पर आपको Job दी जाती है।

विवरणजानकारी
पद का नामEducation Sevak (शिक्षा सेवक)
कुल पद2206 पद
कार्य क्षेत्रपंचायत/वार्ड स्तर, गाँव में कार्य करना
न्यूनतम योग्यता10वीं पास
आयु सीमा18 वर्ष – 40-45 वर्ष
वेतन (Salary)₹10,000 से ₹25,000
नोटिफिकेशन कहाँ मिलेगा?patna.nic.in, siwan.nic.in
भर्ती कब शुरू होगी?20 अप्रैल 2025
Official Websitehttps://patna.nic.in

हालांकि इसमें Salary देखेंगे तो अच्छा-खासा और ₹10,000 से लेकर ₹25,000 तक इसका Salary हो सकता है। Confirm इसलिए नहीं कहेंगे क्योंकि इसका Notification जिला-wise जारी होगा, उसमें सभी जानकारी Clear कर दी जाएगी कि जो नई Recruitment होने वाली है, उसमें कितना Salary मिलेगा। तो कहीं ना कहीं Post अच्छा है।

See also  BPSC Office Clerk Vacancy 2025 Notification Out: बिहार ऑफिस क्लर्क भारती

अगर मान लीजिए Form को भरना चाहते हैं, तो सबसे पहले Notification आपको Check करना पड़ेगा कि उसमें किस Category के Candidate Form को भरेंगे। कहाँ के Candidate Form भरेंगे।

बाकी हम बात कर लें तो बिहार के सभी जिलों में, बिहार में 38 जिले हैं, सभी जिलों में Recruitment यहाँ पर होने वाली है। 2206 Post रहने वाले हैं। ध्यान रखिएगा। अच्छा-खासा Post है।

एक-दो Post नहीं है और सभी जिलों में कहीं ना कहीं Recruitment होगा, तो सबको मौका मिलेगा। जहाँ पर Post खाली है, जहाँ पर रिक्त Post पड़ी हुई है, वहाँ पर Recruitment होने वाली है। इन बातों को विशेष रूप से ध्यान रखेंगे।

Notification जिला-wise यहाँ पर जारी किए जाएंगे। मान लीजिए आप गोपालगंज से हैं, सिवान से हैं, छपरा से हैं, पटना से हैं, तो उनके जो भी NIC वाला Portal होता है, उसके माध्यम से ही Notification आएगा।

Notification आने के बाद Notification में Deadline भी आपको देखने को मिलेगा। इसका Form कब से लेकर कब तक आपको भरना है।

उसमें Qualification Matric ही रखा जाएगा क्योंकि इसका नियमावली 2018 में बनाया गया है, उसी के आधार पर आपकी Recruitment होने वाली है। तो उसमें बोला गया है कि Matric पास अगर कोई होगा, तो Form को भर सकता है।

हालांकि आपके पास Higher Education है, तो भी Form को भर सकते हैं। लेकिन कम से कम Qualification Matric पास होनी चाहिए।

उम्र की बात करें तो 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और Upper Age की बात करें तो 40-45 वर्ष आपको देखने को मिलता है। हालांकि इसमें थोड़ा सा Confusion हम हो रहे हैं, तो यहाँ पर Screenshot पर जानकारी साझा कर देंगे, जिसको आप Accurate देख सकते हैं कि आपकी Age 18 से लेकर कितने साल के बीच में होनी चाहिए।

See also  Bihar Sahkari Bank 2025 Notification Out: बिहार सहकारी बैंक में 257 पदों पर वैकेंसी

जहाँ पर महिलाओं के लिए Post रहेगा, वहाँ पर महिला Form भरेगी। जहाँ पर पुरुषों के लिए Post रहेगा, वहाँ पर पुरुष Form को भरेंगे। Notification में ये चीजें Mention की जाती हैं।

बाकी हम Notification की बात कर लें, तो आपके जिले के NIC Portal के माध्यम से Notification जारी किए जाएंगे और Application प्राप्त किए जाएंगे। Application पूरी तरह से Offline आपको देना है।

किसी प्रकार का कोई भी Online Form Fill-Up नहीं करवाया जाएगा। इन बातों को विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि Online Form को भर लेंगे, तो यह गलत है क्योंकि इसका Form Offline ही Fill-Up होता आ रहा है अभी तक।

अब इसमें क्या होता है कि जहाँ भी Recruitment आती है, जिस भी टोले में Recruitment आती है, उस टोले के अंतर्गत जो भी आपका School लगता है, उसके Principal द्वारा ही Application Form प्राप्त किए जाते हैं और इसका Selection वार्ड Member द्वारा ही किया जाता है।

हालांकि वार्ड Member अकेले निर्णय नहीं ले पाता है क्योंकि एक समिति का गठन होता है और उस समिति के जो सदस्य होते हैं, अध्यक्ष होते हैं, उनके माध्यम से Recruitment कराई जाती है।

इसमें अध्यक्ष, I think, वार्ड Secretary ही होते हैं। वार्ड Member ही होते हैं, जिनके माध्यम से Recruitment Process देखी जाती है। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के अंतर्गत भी ये काम आता है। Education Officer के अंतर्गत भी ये काम आता है।

बाकी आपका Selection Matric के अंक के आधार पर ही किया जाता है। किसी प्रकार की कोई Exam वगैरह-वगैरह नहीं होती है। और एक तरह से समझिए तो Teacher वाला ही Job है। हालांकि पढ़ाना नहीं है आपको। बच्चों को थोड़ा सा जागरूक करना है कि Daily School जाएँ।

बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं, जो School नहीं जा पाते हैं। जैसे कि पिछड़ा शिक्षक है, दलित शिक्षक है। वहाँ पर बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं, जो School तक नहीं पहुँच पाते हैं।

तो उनको School पहुँचाना, समय-समय पर उनका छोटा-मोटा Counseling करना और समय-समय पर उनको जानकारी देना, Motivate करना कि School जाना चाहिए, पढ़ाई करनी चाहिए, ये सारा काम आपको करना होता है।

See also  Bihar Lady Supervisor Bharti Vacancy: बिहार आंगनवाड़ी सुपरवाईजर ऑनलाइन फॉर्म

बाकी इसका Calendar जारी हुआ है, उसमें आप देखेंगे तो बताया गया है कि इसकी Recruitment 20 अप्रैल से शुरू होने वाली है। जहाँ पर Survey हो गया है, उस जिले में। जहाँ पर Survey नहीं हुआ है, उसका थोड़ा सा Delay से शुरू होने की पूरी Possibility है।

तो इसकी पूरी जानकारी शिक्षा बिंदु पर आपको देखने को मिलेगी। शिक्षा बिंदु के माध्यम से ही आप Form को भर सकते हैं, क्योंकि वहाँ पर सभी जिले का Notification का Link मिलेगा।

साथ ही साथ सभी जिले का NIC Website का Link भी आपको देखने को मिल जाएगा, जिसमें क्लिक करके आप किसी भी जिले से आते हैं, तो अपने जिले के Official Portal पर जाएंगे।

जैसे कि मान लीजिए आप गोपालगंज से आते हैं। तो gopalganj.nic.in सर्च करेंगे, तो आपका गोपालगंज का NIC Portal Open हो जाएगा। अगर आप सिवान से आते हैं, तो siwan.nic.in लिखेंगे।

छपरा से आते हैं, तो saran.nic.in लिखेंगे, तो आपके जिले का Official Portal Open हो जाता है। वहाँ पर Notice का Section होता है। फिर Recruitment का Section होता है, जहाँ पर क्लिक करेंगे, तो जो भी Recruitment चल रही हैं, जिला Level पर, वो सारे आपको देखने को मिल जाते हैं।

तो यहीं पर Education Sevak की Recruitment आएगी, जिसको आपको डाउनलोड करना होगा और Form को भरना होगा। तो कहीं ना कहीं मैंने पूरी जानकारी बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश की हुई है कि 10वीं पास के लिए Post रहने वाले हैं।

18 से लेकर 40 साल के बीच में आपकी Age है, तो Form को भर सकते हैं। Exam नहीं होता है। Direct Recruitment होती है।

Official Notice PDFDownload Notice
Official Websitehttps://state.bihar.gov.in

Conclusion

बिहार के सभी जिलों में Recruitment होने वाली है। 2206 Post रखे जाएंगे और बाकी Application Form जमा करना होगा। जो भी चिन्हित School होगा, उसके Principal के पास ही आपको Form Offline भरकर जमा करना होता है। Further जो भी Update आएगा, उसको भी Update करवाएंगे।

Author Profile

Rahul Mehta
Rahul Mehta
Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *