WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Jeevika Recruitment Vacancy 2025: सभी जिलों में सीधी भर्ती

Bihar Jeevika Recruitment Vacancy
5/5 - (2 votes)

बिहार जीविका के द्वारा कई प्रकार के अलग-अलग पदों पर Recruitment यहाँ पर निकाली गई है। इसमें अगर आपने 12वीं पास किया हुआ है या फिर आपने Graduation किया हुआ है, तो Form को भर सकते हैं। देखेंगे तो बिहार के हर एक जिले में Recruitment यहाँ पर निकाली गई है।

इसका Application पूरी तरह से Online भरना है और इसमें Intermediate पास भी Form को भर सकते हैं। अनुभव की कोई बात नहीं कही गई है। आपके पास अनुभव नहीं भी है, तो भी यहाँ पर Form को भर सकते हैं और बहुत ही अच्छा Post होने वाला है।

इस Post में पूरी जानकारी हमने बताई हुई है कि कौन लोग Form को भरेंगे, Selection कैसे होगा, Application Fee कितना देना है, फिर आपका Exam होगा कि नहीं होगा और किस तरह से आपको Form भरना होगा। कब से लेकर कब तक Form Fill-Up करवाए जाएंगे।

Recruitment NameBihar Jeevika Recruitment 2025
Conducting BodyBihar Rural Livelihoods Promotion Society (BRLPS – JEEViKA)
Available PostsCEO & Accountant
Educational QualificationGraduation in Agri & Intermediate
Age Limit18 – 40 yrs
SalaryAccountant: ₹10,000/month
CEO: ₹25,000/month
Application Fee₹300
Selection ProcessPersonal Interview (50 marks)
Application DatesStart: 15 April 2025 (6:00 PM)
Last Date: 24 April 2025
Official Websitehttps://brlps.in

आप सभी जानते ही हैं कि जीविका विस्तार समय-समय पर हो ही रहा है और जीविका एक Growing Company मानी जा सकती है, जो हो चुकी है, क्योंकि एक प्रकार का Promotion यहाँ पर Society आपका होने वाला है, जिसके माध्यम से बहुत सारे लोग जुड़ रहे हैं और इसमें बहुत सारे लोग अभी तक काम कर रहे हैं।

जीविका के Official Portal पर हैं, यहाँ पर देखेंगे तो Career Section में बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के पदों पर जीविका में Recruitment यहाँ पर चल रही है। इसका Last Date भी आपको देखने को मिल जाएगा कि कौन से Vacancy का Last Date कब तक रखा गया है।

तो जो भी Post के बारे में आपको Information लेना है, उस पर एक प्लस का आइकन होगा, जिस पर क्लिक करेंगे तो इसका जो Details Notification है, यहाँ से आप डाउनलोड कर पाएंगे।

See also  RRB ALP Railway Vacancy 2025 For 9970 Post: रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती

यह वाला Notification आपको डाउनलोड करके बताता है कि इसमें कौन-कौन से Post हैं और कैसे Form को आप भरेंगे। तो यहाँ पर हम डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे। तो इस तरह से Notification आपके सामने डाउनलोड हो जाता है।

इसमें दो प्रकार के Post यहाँ पर निकाले गए हैं। अब ऐसा नहीं है कि एक ही जिले में Recruitment है। देखेंगे तो अररिया में Recruitment है, अरवल में Recruitment है, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय।

देखेंगे, लगभग सभी जिलों में Recruitment यहाँ पर निकाली गई है और सभी में एक ही Post यहाँ पर रखा गया है। मतलब ऐसा नहीं है कि दो Post हैं, तीन Post हैं। एक जिले में एक Post यहाँ पर रखा गया है।

दो प्रकार का Post है। तो सबसे पहले हम Post के बारे में बात करेंगे। सबसे पहला Post रहने वाला है Chief Executive Officer यानी CEO का, जो FPC का Post यहाँ पर CEO का रहने वाला है।

इसमें बोला गया है कि अगर आपने Graduation Agriculture में कर लिया हुआ है या फिर आपने Marketing, Agri-Business Management में Agriculture से किया हुआ है, Marketing Course जो होता है, तो भी आप यहाँ पर Form को भर सकते हैं।

तो आपके पास जो दो Qualification हैं, जिसको भी आप पूरा करके Form को भरना चाहते हैं, Form को भर सकते हैं।

अगर आपने Graduation Agriculture से किया हुआ है, तो Form को भर लीजिए और नहीं तो Agriculture Marketing या फिर Agri-Business Management आपने किया हुआ है, तो Form को भर सकते हैं।

Maximum आपकी Age 65 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक आपकी उम्र नहीं होनी चाहिए, नहीं तो Form को नहीं भर सकते हैं।

इसमें आपकी Responsibility क्या रहेगी? तो आप यहाँ पर देख सकते हैं कि क्या-क्या आपको Manage करना होगा और इसका जो Salary है, Per Month बताया गया है कि ₹25,000 इनको Per Month Salary यहाँ पर दी जाएगी।

See also  Bihar TMC Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए Driver भर्ती

मानदेय इनको दिया जाएगा, तो ये आपका पहला Post है। अगर आप इसके लिए Eligible हैं, मान लीजिए आपने Graduation Agriculture में किया हुआ है, तो कहीं ना कहीं Form को भर सकते हैं।

दूसरा Post जो है Accountant का है। FPC का यह भी Accountant का Post यानी लेखापाल का Post है, जिसमें बोला गया है कि अगर आपने Intermediate Commerce से किया हुआ है।

देखिए, अगर Intermediate पास किया हुआ है, तो Form को भर सकते हैं। आपकी Age 65 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन बातों को ध्यान रखेंगे।

तो बहुत सारे ऐसे Students हैं, जिन्होंने अपना Intermediate Commerce से किया हुआ है। तो Form को भर सकते हैं। कोई भी अनुभव की जरूरत नहीं है। इन बातों को ध्यान रखेंगे।

आपको काम क्या करना होगा? तो यहाँ पर बताया गया है कि Recording Daily Business Transactions, जो भी Transaction होगा, Accounting Software में आपको उसको Record करना होगा। Inventory Management करना होगा। Asset Management आपको करना होगा। Dealing with Bank के साथ आपको डील करना होगा।

Financial Record Auditing का Preparation आपको करना होगा। Manage Compliance पर Training to Tax and ROC, ये सब चीजें देखनी होंगी। तो कहीं ना कहीं आपका काम बहुत ही बढ़िया है। Accountancy वाला काम है। Accountancy आपको करनी है, तो बहुत ही बढ़िया Post आपका रहने वाला है।

इसमें आपको ₹10,000 Per Month यहाँ पर मानदेय देखने को मिलेगा। समझ लीजिए।

तो दो प्रकार का Post है। अब यहाँ पर देखिए, बताया गया है कि जो भी Post है, इसमें Minimum Cut-Off Marks बताया गया है। Total 60% यहाँ पर होनी चाहिए। इन बातों को ध्यान रखेंगे।

इसमें Selection Procedure की बात करें तो आपका Personal Interview होने वाला है और इसी Interview के आधार पर आपका Selection होगा। जिसमें बताया गया है कि आपका Full Marks 50 होगा और यहाँ पर 100% आपको Weightage Marks पर ही देखने को मिलेगा।

ऐसा नहीं है कि आपके पास अनुभव है, Departmental आप हैं, तो आपको किसी प्रकार का Weightage मिलेगा। ऐसा कुछ नहीं है।

50 नंबर का Interview होगा, उसमें जितना भी आप अंक लाएंगे, उस पर ही आपको Weightage देकर आपकी Recruitment कराई जाएगी। इन बातों को ध्यान रखेंगे। तो ये आपका Selection Procedure हो गया। इसमें किसी प्रकार का Exam नहीं होगा।

अब यहाँ पर देखेंगे, कौन से जिलों में कितनी Recruitment है। जैसे यहाँ पर District का Name देखेंगे और जो भी FPO Name है, वो भी यहाँ पर दिया गया है। CEO का देखेंगे तो एक Post है। Accountant का इसमें Post नहीं है अररिया में।

See also  Bihar Tola Sevak Vacancy 2025 Notification Out: बिहार शिक्षा सेवक 2206 Post भर्ती

लेकिन अरवल में देखेंगे तो CEO का एक Post है और Accountant का भी एक Post है। तो इस तरह से देखेंगे, सभी जिलों में Recruitment निकाली गई है। देखिए, गोपालगंज में भी देखेंगे तो एक Post यहाँ पर दोनों के लिए है। सिधलिया जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में आपको काम करना होगा।

आप देख लेंगे अपने जिले के सामने कौन सा FPO Name है, जहाँ पर आपको Work करना है। तो इस तरह से Check Out कर लीजिएगा। लगभग सभी जिलों में Recruitment निकाली गई है। लगभग अच्छा-खासा आपकी Recruitment होने वाली है।

देखिए, Form भरने के लिए इनके Official Portal के माध्यम से ही आपको Form को भरना होगा। बाकी बताया गया है कि इसका Terms and Conditions क्या रहेंगे। तो यहाँ पर आप पढ़ लीजिएगा। इसका Application Fee ₹300 आपको देना होगा। और 24/04/2025 से पहले अपना Form भर सकते हैं इनके Official Portal के माध्यम से।

नीचे आएंगे तो पूरी जानकारी दी गई है, जिसको आपको पढ़ना है, समझना है कि इसमें क्या-क्या बातें कही गई हैं, जिसको आपको ध्यान में रखना है। तो अभी इसका Form शुरू नहीं हुआ है। हम आपको दिखाना चाहेंगे Example के तौर पर।

आप यहाँ पर देखेंगे तो बताया गया है कि 15/4/2025 से इसका Form 6:00 PM से शुरू किया जाएगा। Application Receive किए जाएंगे। तो 15 अप्रैल से इसका Form भरेंगे। 24 अप्रैल तक Form Fill किया जाएगा। तो 24 से पहले अपना Form को भरना है।

Form भरने के लिए हम वीडियो लेकर आएंगे। आपको बताएंगे कि Step-by-Step आपको Form को कैसे भरना है। अगर आपने Intermediate Commerce से किया हुआ है, तो कहीं ना कहीं Accountant वाला Post है, उस पर Apply कर पाएंगे।

बाकी सभी जानकारी आपको शिक्षा बिंदु पर देखने को मिलेगी। तो शिक्षा बिंदु को ओपन करेंगे। यहाँ पर Latest Jobs में बहुत ही जल्द ये वाला Post आपको देखने को मिलेगा, जिस पर क्लिक करके जानकारी को Check Out कर सकते हैं और यहीं से Apply कर सकते हैं। 15 अप्रैल से इसका Application शुरू किया जा रहा है।

Jeevika Notice PDFCheck Official Notification
Official Websitehttps://brlps.in

Conclusion

तो जैसे कि आपने देखा कि मैंने पूरी जानकारी बताई कि जीविका में अलग-अलग प्रकार के पदों पर Recruitment निकाली गई है, जिसमें मुख्य रूप से देखेंगे CEO का Post है। Accountant का Post है, जो हर एक जिले में आपको देखने को मिल जाएगा। तो इसका Form 15 अप्रैल से शुरू हो रहा है।

Author Profile

Rahul Mehta
Rahul Mehta
Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *