आप सभी जानते ही हैं कि बिहार के जो भी हाई स्कूल हैं, सरकारी स्कूल हैं, जैसे कि मान लीजिए 12वीं तक के स्कूल हैं, उसमें जो है Clerk के पदों पर Recruitment यहाँ पर होने वाली है।
जो भी सरकारी स्कूल है, वहाँ पर Clerk के रूप में आपको काम करना है। तो आपके लिए जो है Notification यहाँ पर जो PDF वाला होता है उसको यहाँ पर जारी कर दिया गया।
लेकिन अभी जो है, इसमें काफी सारे बदलाव भी किए गए हैं और जो भी राज्य पाल हैं, उनके द्वारा जो इसकी Guideline है, उसको स्वीकृति दी गई है। तो कहीं ना कहीं बहुत सारे ऐसे सीरियस Candidates हैं, जो कि Form को भरना चाहते हैं। तो इसका जो अपडेट है, उनको पता होनी चाहिए।
Bihar High School Clerk Vacancy 2025
जो भी बिहार के सरकारी स्कूल हैं, उसमें आपको Clerk बनना है। तो किस तरह से Form को आप भर पाएंगे? कब से Form Fill-Up होने की पूरी संभावना है?
जैसे कि आप देख रहे हैं कि 2 जुलाई 2025 को इनकी जो अधियाचना है, मतलब कि यह Notification नहीं है। समझिएगा बात को। जैसे कि BSSC के द्वारा जो Recruitment का Notification आएगा, वह वाला Notification नहीं है।
आप सभी जानते ही हैं कि कोई भी Recruitment होती है तो उसकी जो है एक यहाँ पर नियमावली तैयार की जाती है। Guideline बनता है। तो वही जो है Guideline यहाँ पर स्वीकृत हो चुकी है।

यहाँ पर देखेंगे, 2 जुलाई 2025 को इसको राज्यपाल, जो बिहार के राज्यपाल हैं, उनके द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। तो कहीं ना कहीं अब यहाँ पर जो Recruitment होने वाली है, इसी के आधार पर होने वाली है। इसमें जो भी Details होंगे, उसी के आधार पर आपकी Recruitment होने वाली है।
अब इससे पहले जो देखेंगे, अधिसूचना यहाँ पर जारी की गई थी। तो ये जो है ड्राफ्ट था। यहाँ पर देखेंगे तो इसमें दिनांक वगैरह नहीं डाला गया था। इसकी जो स्वीकृति है, वह यहाँ पर राज्यपाल के द्वारा नहीं दी गई थी।
हालांकि इस Notification पर हमने बात की थी, लेकिन अभी आप देखेंगे तो इसको पूरी तरह से यहाँ पर 2 जुलाई को स्वीकृति मिल चुकी है।
Bihar High School Clerk Overview
बिहार के सरकारी हाई स्कूलों में Clerk पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
विभाग | बिहार राज्य विद्यालय |
पद का नाम | विद्यालय Clerk |
नियुक्ति प्रक्रिया | BSSC के माध्यम से |
योग्यता | 12वीं पास (Intermediate) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से | मदरसा मौलवी / संस्कृत शास्त्री भी पात्र |
आयु सीमा | 18 – 42 वर्ष (Category अनुसार छूट लागू) |
वेतन | सरकारी वेतनमान + भत्ता |
कार्य क्षेत्र | माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल |
कार्य का प्रकार | Non-Teaching (फाइल वर्क, डेटा एंट्री, कंप्यूटर ऑपरेशन) |
चयन प्रक्रिया | Online परीक्षा के आधार पर Merit से चयन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन (BSSC के माध्यम से) |
⚠️ Note: केवल बिहार राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अयोग्य होंगे।
Bihar Vidhalaya Clerk Recruitment
अब यहाँ पर आप सभी जानते ही हैं कि जो भी इसकी Recruitment होने वाली है, बिहार राज्य विद्यालय clerk नियुक्ति सेवा शर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई संवर्ग clerk 2025 के माध्यम से कराई जाएगी। मतलब कि जो भी Recruitment होगी, इसी Guideline के आधार पर आपकी Recruitment होने वाली है।
तो कहीं ना कहीं इस Guideline में जो भी जानकारी दी गई है, उसके माध्यम से आपको समझना है कि बिहार के जो भी हाई स्कूल हैं, मतलब कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल हैं, वहाँ पर अगर आप Clerk के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपकी Recruitment Process किस तरह से होने जा रही है।
Domicile Policy
इनके द्वारा बताया गया है कि ये पूरे राज्य में लागू होगा। मतलब कि पूरे बिहार में Recruitment होने वाली है और बिहार के जो बाहर के Candidates हैं, वो Form को नहीं भरेंगे।
क्योंकि Domicile नीति बिहार के तीन ऐसे Recruitments में लग चुकी है, जिसमें विद्यालय Clerk की Post है, परिचारिका Post है, और Librarian की Post है।
तीनों में Domicile नीति लागू है। बिहार के अलावा किसी Other State के अभ्यर्थी Form को नहीं भरेंगे ध्यान रखिएगा।
School Categories
जो आपका माध्यमिक विद्यालय होता है वह कक्षा 1 से लेकर 10 तक की पढ़ाई उसमें होती है। आप सभी जानते ही हैं।
तो इसमें जो भी राजकीय, राजकीकृत, प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवस्थापित माध्यमिक विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, जो भी विद्यालय हैं, उसी में आपकी Recruitment होने वाली है, जो कि सरकारी स्कूल होगा। ये सारे सरकारी स्कूल के नाम हैं।
तो कक्षा 10 तक होगा और फिर यहाँ पर देखेंगे, उच्च माध्यमिक में भी होगा, जो आप सभी जानते ही हैं कि जहाँ पर 12वीं तक पढ़ाई होती है। तो 1 से लेकर 12वीं तक के जो भी स्कूल हैं, वहाँ पर विद्यालय Clerk के पदों पर Recruitment होगी।
Role of a Clerk
Clerk का मतलब यह है कि आप स्कूल में Teaching वाला काम नहीं करेंगे। Non-Teaching वाला काम करेंगे। जितना भी Clerk का काम होता है, फाइल देखना, सारी चीजें करना। अभी तो Computer भी चल गया है।
Computer पर आपको काम करना होगा। तो Computer Knowledge कहीं ना कहीं आपके पास होना Mandatory होगा, क्योंकि स्कूल के जो Login ID हैं, फिलहाल साइबर कैफे वाले या फिर दूसरा कोई चला रहा है।
वहाँ पर Clerk नहीं है, तो कहीं ना कहीं आप जाएंगे उस स्कूल में, तो सारे काम आपको करना होगा। जो बच्चे लाकर Form रखेंगे, उसको आपको Online Entry करना, सारी चीजें करना, Download करना, Print करना, Data Entry करना, यही सब काम आपका रहने वाला है।
तो कहीं ना कहीं बहुत ही अच्छा Post है। स्कूल में Clerk के रूप में काम करेंगे, तो आप समझ ही सकते हैं कि बहुत ही अच्छा Post है। पूरी तरह से सरकारी नौकरी आपकी होने वाली है।
Recruitment Types
इसमें कुछ Recruitment Direct Recruitment होगी। Direct Recruitment का मतलब होता है कि नए अभ्यर्थी Form Fill-Up करने का मौका पाएंगे।
कुछ यहाँ पर पहले से जो परिचारिका के रूप में, यानी कि Peon या चपरासी के रूप में काम कर रहे हैं, उनको Promotion से भरे जाएंगे। और जो Direct Recruitment होगी, उसमें दो प्रकार होंगे।
एक जो है नए सिरे से Recruitment होगी और एक जो पहले से कोई Teaching का Job कर रहा था या फिर किसी प्रकार की कोई Job कर रहा था और सेवाकाल में उसका मृत्यु हो गया। तो उसके आश्रित को अनुकंपा पर Job दी जाएगी।
अब इसमें कहा गया है कि 50% अनुकंपा पर और 50% Direct Recruitment यहाँ पर होने वाली है। इन बातों को ध्यान रखिएगा। देखिए, बताया गया है कि जो भी विद्यालय Clerk होंगे, उनसे अभिप्रेरित यही है कि जो भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं, उसमें Non-Teaching वाला काम इनको करना होगा।
इसमें विद्यालय सहायक की भी Recruitment यहाँ पर होने वाली है। तो इसको सहायक बोलिए चाहे Clerk बोलिए, दोनों का मतलब एक ही होता है। और विद्यालय परिचारिका की भी Recruitment होने वाली है। जैसे कि मैंने आपको बताया। इसके लिए हमने वीडियो बनाकर आपको जानकारी दी, वो वीडियो देख लीजिएगा।
Recruitment Process through BSSC
अब यहाँ पर नीचे आएंगे तो देखिए, बताया गया है कि इसकी जो भी Recruitment होगी, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के माध्यम से होगी। यानी कि BSSC के द्वारा इसकी Recruitment Process पूरी कराई जाएगी।
इन बातों को विशेष रूप से ध्यान रखिएगा। अब बिहार स्टाफ सिलेक्शन के बारे में आप सभी जानते ही हैं कि उसमें Online Form भरना होता है। फिर आपका Exam होता है और Exam के Basis पर आपका Selection होता है।
तो कहीं ना कहीं समझिए कि Online ही Form Fill-Up होगा। Exam होगा और Exam के Basis पर Selection होगा। कहीं ना कहीं सरकारी नौकरी बनेंगे। सरकारी नौकरी आपकी लगने वाली है।
Career Progression
जो मूल कोटि का Post रहेगा, वह विद्यालय Clerk का रहेगा, जिसको आप निम्न वर्ग लिपिक कह सकते हैं स्कूल में। उसके बाद आपका पहली बार जब Promotion होगा, तो आप वर्ग विद्यालय Clerk बन सकते हैं और उसके बाद जब Promotion होगा, तो सीधे प्रधान विद्यालय Clerk बन सकते हैं।
यानी कि जो हेड Clerk होते हैं विद्यालय में, वह आप बन सकते हैं। तो यहाँ पर Promotion का भी Chance आपको देखने को मिल रहा है।
Selection Criteria
अब इसमें देखिए, बताया गया है कि इसमें आपका Competition Exam होगा। उस Exam में जो भी आपका Number आएगा, उसी के आधार पर Merit बनाकर आपको Job दी जाएगी। मूल कोटि का जो भी 15% Seat होगा, उस पर विद्यालय परिचारिका के Promotion से भरा जाएगा।
मतलब कि जो भी इसमें Recruitment आएगी, जैसे कि 6421 Posts यहाँ पर हैं, तो उसमें से 15% जो Recruitment होगी, वो जो पहले से Peon या चपरासी के रूप में काम कर रहे हैं, उनके Post से Promotion करके भरे जाएंगे।
तो 15% तो यहीं पर निकल गया और 50% अनुकंपा वाले ले जाएंगे। बाकी जो Seats बचेंगी, उस पर Direct Recruitment होने वाली है। इन बातों को ध्यान रखिएगा।
मूल पद पर Direct Recruitment के लिए उपलब्ध रिक्तियों के विरुद्ध अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति की जा सकेगी। मतलब कि जो भी अनुकंपा है, वह Direct Recruitment में भी शामिल होगा।
नए अभ्यर्थी तो भरेंगे ही, जो आश्रित हैं, वे भी यहाँ पर अपने जिला के शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के माध्यम से Form Fill-Up करेंगे। उनकी नौकरी होगी।
Bihar High School Clerk Eligibility Criteria
बताया गया है कि इसमें Eligibility क्या होंगी? तो सबसे पहले तो भारत के नागरिक हों। लेकिन बिहार राज्य के मूल निवासी होने चाहिए। मतलब कि Domicile नीति का मतलब यही है कि आप भारत के हैं, कोई बात नहीं, लेकिन बिहार के स्थायी निवासी हैं, तो ही इस Form को भरेंगे।
Other State वाले Form को नहीं भरेंगे। उनकी नौकरी नहीं होगी। भरने का मौका उनको नहीं मिलेगा।
Bihar High School Clerk Qualification Requirements
Qualification के बारे में बोला गया है कि किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल से कम से कम 45% अंकों के साथ अगर आपने इंटरमीडिएट (उच्च माध्यमिक शिक्षा) Course पूरा कर लिया हुआ है, यानी कि आपने जैसे I.Com, I.A, या I.Sc पूरा कर लिया हुआ है, तो Form को भर सकते हैं।
बहुत सारे मौलवी लोग ऐसे हैं, जो बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से अपना मौलवी या अह प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं या फिर कोई हिंदू ऐसा है, जो कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से अपना शास्त्री उत्तीर्ण किया हुआ है, वो भी यहाँ पर Form को भर सकते हैं। इसमें बोला गया है। तो ध्यान रखिएगा, ये Qualification आपका रहने वाला है।
Age Limit
उम्र सीमा की बात करें तो कम से कम आपकी उम्र, जो किसी भी Category से आते हैं, 18 वर्ष होनी चाहिए।
लेकिन ध्यान रखिएगा, Upper Age जैसे कि आप SC/ST Male/Female हैं, तो 42 वर्ष, BC/OBC Male/Female हैं या General Female हैं, तो 40 वर्ष, और कोई General Male हैं, मतलब कि Unreserved Male हैं, तो उनका 37 वर्ष Upper Age रहेगा। Notification आएगा, तो इसमें यही Mention रहेगा।
Additional Details
बाकी यहाँ पर परिवीक्षा की अवधि बताई गई है। Training भी आपको देखने को मिलेगा। विभागीय परीक्षा भी कराई जाएगी। वरिष्ठता देखकर आपको Promotion दी जाएगी। तो Promotion का स्तर भी आपको यहाँ पर देखने को मिल जाएगा।
बाकी यहाँ पर जिला स्तरीय पूर्णता समिति की संरचना और, मतलब कौन-कौन रहेंगे, तो जिला पदाधिकारी अध्यक्ष रहेंगे। इनके द्वारा ही आपका Promotion वगैरह कराया जाएगा। आपका Transfer भी होगा। ऐसा नहीं है कि स्कूल में लग जाएंगे, तो वहीं पर आपका काम आजीवन करना है। नहीं, Transfer भी आपको होता रहेगा।
Application Process
अब यहाँ पर आप में से काफी सारे लोग पूछेंगे कि इसका Online Application कब से शुरू होगा? देखिए, अब यहाँ पर मान लीजिए राज्यपाल के द्वारा इसकी स्वीकृति मिल चुकी है, तो समझिए कि बहुत ही जल्द BSSC के द्वारा इसका Notification आएगा।
अब जैसे ही Notification आता है, Form शुरू होता है, तो शिक्षा बिंदु पर आपको Link देखने को मिल जाएगा। शिक्षा बिंदु को ओपन करेंगे। यहाँ पर आपको सर्च करना है स्कूल Clerk.
इस तरह से आप सर्च करेंगे। हम आपको सर्च करके दिखाते हैं। तो आपके सामने ये वाला Post देखने को मिल जाएगा। इस पर क्लिक करेंगे, सभी जानकारी यहाँ पर देखने को मिल जाएगी।
Conclusion
जैसे कि आपने देखा कि मैंने पूरी जानकारी बताई कि बिहार में जो आपका सरकारी स्कूल है, जहाँ पर Clerk की Recruitment होने वाली है, वो Recruitment किस तरह से होने वाली है और किस तरह से आपने देखा कि जो इसकी Guideline है, उसकी स्वीकृति राज्यपाल के द्वारा दे दी गई है।
बहुत ही जल्द यहाँ पर BSSC के द्वारा इसका Notification आएगा, जिसके माध्यम से आपको Online ही Form को भरना होगा और आपका Exam होगा।
Author Profile

- Hey I am Rahul Mehta, Btech CSE Student from Navi Mumbai. I share Bihar Job Vacancy related content.
Latest Posts
Job VacanciesJuly 9, 2025Bihar Rajyapal Secretary Driver Vacancy 2025: बिहार राज्यपाल सचिवालय चालक फॉर्म
Teacher JobsJuly 8, 2025Bihar High School Clerk Vacancy 2025: बिहार के सरकारी हाई स्कूलों में Clerk पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू
Bihar JobsJuly 7, 2025Bihar Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: पशुपालन 1805 पदों के लिए आवेदन
Government JobsJuly 4, 2025Bihar Home Guard Vacancy 2025: होमगार्ड भर्ती 15,000 Post ऑनलाइन आवेदन